GOOGLE ADS क्या है और कैसे काम करता है ?
* यदि आप आपके BUSINESS , SERVICES और PRODUCT को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहते हो तो एडवरटाइजिंग करनी जरुरी है । और एडवरटाइजिंग करने के बहुत सारे तरीके है ।जैसे NEWSPAPER ,टीवी पे एड्स देखना , BANNER द्दिवाल पे लगाना इत्यादि ।* और आज के समय में 90% लोग इंटरनेट पे टाइम बिताते है यानि 90% लोग इंटरनेट पे ही टाइम बिताते है। इसका ये मतलब है की अगर आपको अपना बिज़नेस बढ़ाना है तो ऑनलाइन प्लॅटफॉर्म बहुत ही बढ़िया है।
* अब आप सोच रहे होंगे की ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कैसे करे ?
* मित्रो बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जैसे की facebook ,google ads ।सो आज हम google ads के बारेमे लगभग समस्त जानकारी पढ़ेंगे।
* चलिए सुरु करते है।
GOOGLE ADS क्या है?
![]() |
What Is Google ADS? |
लगभग GOOGLE का 75% REVENUE सिर्फ GOOGLE ADS से ही GENERATE होता है। 2019 में GOOGLE ADS का REVENUE 160।74 billion US DOLLARS था।
* GOOGLE ADS पर PPC (PAY PER CLICK), PPM (PAY PER THOUSAND IMPRESSION) VIDEO ADS , BANNER ADS, SEARCH ADS ।
* आप अपनी PRODUCTS या SERVICES YOUTUBE पे भी VEDIO के FORM में दिखा सकते है , लोगो के BLOG या फिर GOOGLE SEARCH RESULT में भी दिखा सकते है यानि आपको जहा पर ठीक लगे वह पर आप अपना PRODUCTS या SERVICES को PROMOTE कर सकते है। सबकी ADS GOOGLE SEARCH ENGINE पर विज्ञापन को GOOGLE की TEAM और GOOGLE का SOFTWARE की मदद से दिखाया जाता है ।
* GOOGLE ADS पर जो लोग ONLINE ADS दिखाते है वो लोग GOOGLE SEARCH के आलावा GOOGLE के BLOGS और वेबसाइट पर भी दिखा सकते है उसके लिए ADVERTISER को BLOG के मालिक को पैसा देना पड़ता है ।
* आप भी गूगल पर काम करके पैसे कमा सकते है उसके लिए सिर्फ आपके पास BLOG या YOUTUBE CHANNEL होनी चाहिए और आप लोगो की ADS दिखा सकते है और उससे आप पैसे EARN कर सकते है।
और आपको EARN करने के लिए आपके GOOGLE अकाउंट को GOOGLE ADSENSE पे SIGN UP करके MONEY EARN कर सकते है।
GOOGLE ADS कैसे काम करता है।
* - GOOGLE ADS SIMPLE तरीके से काम करता है। BLOG पे GOOGLE ADSENSE के THROUGH ADS दिखाई जाती है।
लोगो के BLOG और WEBSITE पर विज्ञापन को दिखाने के लिए GOOGLE ADS सभी ADS को ADSENSE को दे देता है और फिर WEBSITE और BLOG के मालिक जिनके पास APPROVED A ADSENSE ACCOUNT है वह अपने ADSENSE ACCOUNT से ADS निकल कर WEBSITE और BLOGS पर लगा सकते है। उसके बाद GOOGLE सभी ADS को BLOG या YOUTUBE CHANNLE पे लगा देता है। THEN सबको ADS दिखाई देती है BLOG या YOUTUBE पे ।
जब GOOGLE BLOGS या फिर YOUTUBE CHANNLE पे एड्स दिखता है तो GOOGLE अपने पास 30 -40 % रखता है और 60-70% BLOGS के मालिक को दे देता है।
यदि आप GOOGLE ADSENSE के THROUGH पैसे कामना चाहते है तो BLOGS आपके लिए BEST PLATE-FORM है।
जय हिन्द जय भारत।