12 Biggest Blogging Mistakes And Solutions For Beginners in Hindi

Head add

12 Biggest Blogging Mistakes And Solutions For Beginners in Hindi

12 Biggest Blogging Mistakes And Solutions For Beginners in Hindi

12 Biggest Blogging Mistakes
12 Biggest Blogging Mistakes

नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों जब Blogging मे नये होते हो तो आपको Blogging के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होती हैँ. 

Blogging Start करते समय सबके मन मे एक ही बात होती हैँ की पैसा कमाना  हैँ. 

तो दोस्तों अगर आपको Blogging से पैसा कमाना हैँ तो आपको सही से Blogging Techniques को Use करनी पडती हैँ. 

ज्यादातर लोग जब Blogging Start करते हैँ तो उसमे बहुत सारी Mistakes करते हैँ और उसकी वजह से उसकी Website पर ज्यादा Visitors भी नहीं आते और Google Adsense से Approval भी नहीं मिल पाता. 

तो दोस्तों हम Blogging की ऐसी ही Mistakes के बारे मे आपको बताने जा रहे हैँ जो अक्सर लोग करते हैँ. 

# Mistakes 


1) Niche


- Problem

दोस्तों लोग जब Blogging Start करते हैँ तो सही से Niche Select नहीं करते हैँ. 

अगर आप ऐसा Niche Select करते हैँ जिसमे आपको Interest नहीं हैँ या आपको उस Topic के बारे मे Knowledge ही नहीं हैँ तो आप थोड़े से Article तो लिख लेंगे लेकिन उसके बाद आपको Articles बनाने मे बहुत दिक्कत आने लगेगी और सायद आप वो Website पे काम करना भी बंद कर दो. 


- Solution

दोस्तों अगर आपको किसी भी Topic का Knowledge हैँ और आपको उसमे Interst हैँ तो ही आपको वो Niche Select करना चाहिए ताकी आप उसमे ज्यादा से ज्यादा Article लिख सके और Quality Content लिख सके.


2) Domain


Domain name
Domain


- Problem

दोस्तों लोग जब Blogging Start करते हैँ तो कई लोग Free मे काम करने के लिये Blogspot Website को Use करते हैँ तो उससे कोई प्रॉब्लम तो नहीं रहती लेकिन इससे आपको Google Adsense से Approval लेने मे ज्यादा Time लगेगा. 

कुछ कुछ लोग कम पैसो के चक्कर मे सस्ता सा Domain ले लेते हैँ और उसपे ज्यादा Traffic नहीं आता हैँ. 

- Solution

दोस्तों अगर आओ सही Domain Choose करना चाहते हो तो आपको कोई भी Top Level Domain Choose करना रहेगा ताकी आप अपनी Website को आसानी से Google पे Rank करा सके.


3) Theme


Blogging Themes
Blogging Themes

- Problem

दोस्तों लोग जब Blogging Start करते हैँ तो कोई भी Theme को Set कर देते हैँ.

लोग सिर्फ उस Theme का Look देखते हैँ अगर उसको वो Theme Attractive लगती हैँ तो वो Theme को Set कर देते हैँ. 

- Solution

दोस्तों जब आप Blogging Start करते हो तो आपको Standard Theme लगाना जरूरी होता हैँ. 

जो Niche आपने Select किया हैँ उसके Related ही आपका Theme होना चाहिए और देखने मे भी Attractive होना चाहिए. 

दोस्तों Theme आपकी Page Speed पर भी असर करता हैँ तो आपको पहले Check करना रहता हैँ की आपने जो Theme Set की हैँ उसकी वजह से आपकी Website का Load Time कितना हैँ अगर आपकी Website का Load Time ज्यादा हैँ तो आपको Theme Change करना होगा.

4) Layout


- Problem

दोस्तों लोग जब Blogging Start करते हैँ तो Theme Set करने के बाद Layout मे ज्यादा Changes नहीं करते हैँ. 

काफी लोग तो Layout को वैसे के वैसे ही रहने देते हैँ और कुछ लोग थोड़े से Changes कर देते हैँ. 

- Solution

दोस्तों जब आप Theme Set कर देते हो तो उसके बाद Layout को Design करना बहुत जरूरी हैँ. 

Layout मे आपको आपकी Website का Logo लगाना जरूरी हैँ. 

Layout मे सब Menu बनाना जरूरी हैँ जिसमे आपकी सब Categories को Add करना रहता हैँ. 

Layout मे Social Media के Icons को Add करना रहता हैँ और आपके Social Media Accounts को उनके साथ Link करना रहता हैँ. 

Layout मे आपके About us, Contact us और Privacy Policy जैसे Pages Add करना जरूरी रहता हैँ.

5) Settings 


- Problem

दोस्तों जब लोग Blogging Start करते हैँ तो ज्यादा Settings मे ध्यान नहीं देते हैँ. 

लोग Title और Description भी सही से लिखते नहीं हैँ और Unsecured Website बना देते हैँ. 

लोग सही से Language और Time Zone Select नहीं करते हैँ. 

लोग Sitemap Submit नहीं करते हैँ इसीलिए Ranking मे बहुत Problem आती हैँ. 

- Solution

दोस्तों सबसे पहले आपको आपकी Website का अच्छा सा Title देना रहता हैँ और उसकी एक Tagline भी देंगे तो बहुत achha रहेगा. 

उसके बाद आपको Description लिखना रहता हैँ जिसमे आप अपनी Website मे कोनसी Information देने वाले हो उसके बारे मे लिखना हैँ. 

उसके बाद आप जो भी Language मे Articles लिखते हो वो Language को Select करना रहता हैँ और आप जिस Country मे रहते हो उस Country का Time Zone Select करना रहता हैँ. 

उसके बाद आपको आपकी Website के लिये Sitemap Generate करना रहेता हैँ और Submit करना रहेता हैँ.

6) Content


- Problem

दोस्तों जब लोग Blogging Start करते हैँ तो कुछ लोग ऐसे ही सिर्फ लिख देते हैँ और Post कर देते हैँ. 

कुछ लोग Google मे से Copy कर लेते हैँ तो कुछ लोग Google पे से Translate कर लेते हैँ. 

तो उससे आपकी Website को Google Adsense से Approval नहीं मिल पाता. 

- Solution

दोस्तों जब आप Article के लिये Content लिखते हैँ तो वो Unique होना चाहिए और Quality Content होना चाहिए ताकी लोग आसानी से समज पाये.

7) Short Writing


- Problem

दोस्तों जब लोग Content लिखते हैँ तो छोटा सा 200-300 Words का Content लिख देते हैँ तो उसकी वजह से वो Article Rank hone मे दिक्कत आती हैँ और Google Adsense Approval मे भी दिक्कत आती हैँ. 


- Solution

दोस्तों जब आप Article लिखते हो तो कम से कम 500 Words का Article होना चाहिए और 1000 Words से ज्यादा हो तो आपके लिये बहुत अच्छा रहता हैँ और आपकी Website भी Google पर Rank हो जाती हैँ और आपको Google Adsense Approval मे भी ज्यादा दिक्कत नहीं आती.

8) Internal Linking


- Problem

दोस्तों जब लोग Article बनाते हैँ तो काफ़ी लोग सिर्फ Content लिख देते हैँ और लोग वो एक Blog पढ़ के चले जाते हैँ. 


- Solution

दोस्तों जब आप Article लिखते हो तो उसमे आपके दूसरे Article को Link करना जरूरी हैँ ताकी लोग आपके Article को Visit करे तो आपके दूसरे Articles को भी Visit करके जाये.

9) Image


Copyright Free Images
Copyright Free Images

- Problem

जब लोग Article लिखते हैँ तो वो सिर्फ Content ही लिखते हैँ या फिर 1 Pic ही लगाते हैँ. 

अगर 1 Pic लगाते हैँ तो उसमे भी Alt Text Add नहीं करते हैँ उसकी वजह से लोगो को समज पाना मुश्किल हो सकता हैँ. 


- Solution

अगर आप अपने Article मे ज्यादा Images का Use करे तो आपके लिये बेहतर रहता हैँ क्युंकि जो आप Words मे लोगो को समजाना चाहते हो उसको Image मे Represent करके आप Visitor को Better Experience दे सकते हो. 

उसके साथ Image का Title और Alt Text Add करना भी जरूरी रहता हैँ.

जब आप Image Add करते हो तो आपको ये भी ध्यान रखना रहता हैँ की आपको Copyright Free Images का Use करना रहता हैँ.


10) Step by Step Writing


- Problem

दोस्तों जब लोग Content लिखते हैँ तो पुरे Paragraphs मे ही लिख देते हैँ और पढ़ने वालो को ठीक से समज मे भी नहीं आता. 

- Solution

दोस्तों जब आप Content लिखते हो तो आपको Step By Step लिखना हैँ और बड़े बड़े paragraphs नहीं लिखने हैँ और सभी Headings को Use करना हैँ.

11) SEO


Search Engine Optimization
Search Engine Optimization

- Problem

दोस्तों जब लोग अपने Article को Publish कर देते हैँ तो उसके बाद लोग अपने Friends को उसका Link Share कर देते हैँ लेकिन SEO पर ध्यान नहीं देते हैँ. इसकी वजह से आपकी Website Google पे Rank नहीं हो सकती. 

- Solution

दोस्तों अगर आप अपनी Website को Rank कराना चाहते हो तो उसका SEO करना जरूरी रहता हैँ. 

आप On-Page SEO और Off-Page SEO कर सकते हो.

12) Spam


- Problem

दोस्तों जब लोग Article को Publish कर देते हैँ तो उसके बाद सभी Social Media Platforms पर Link को Share करने मे लग जाते हैँ और उसकी वजह से आपकी Website पर Negative Impact पड़ता हैँ. 

जब आप बहुत ज्यादा बार Social Media पे Link Post करते हो या फिर किसी के Article के Comment Box मे Link Post करते हो तो वो Spam कहलाती हैँ. 

- Solution


Link Sharing On Social Media
Link Sharing On Social Media
दोस्तों आपको ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic पे ध्यान देना रहता हैँ क्योंकि Google का Ratio 80:20 का हैँ जिसमे आपके 80% Organic Viewers होने चाहिए और बाकि के 20% Social media, Direct या Refferal से. 

अगर आप ये Ratio रखते हो तो आपको Future मे कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

तो दोस्तों ये हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप हमें Comments करके जरुर बता सकते हैँ. 

जय हिन्द जय भारत |