Google Search Console कया हैँ? New Google Search Console को कैसे Use करते हैँ?

Head add

Google Search Console कया हैँ? New Google Search Console को कैसे Use करते हैँ?

Google Search Console कया हैँ? New Google Search Console को कैसे Use करते हैँ?


नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके के लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों जब आप Blogging Start करते हो तो उसमे आप बहुत मेहनत करते हो जैसे की Settings करना, Theme Select करना, Theme को Customize करना, Content लिखना, Pages बनाना और बहुत कुछ. 

लेकिन ये सब बनाने के बाद भी अगर आपकी Website Google Search Engine पे Rank नहीं करती हैँ. 

तो उसके लिये हम एक Article लेकर आये हैँ जो Google Search Console के ऊपर हैँ. 


# Google Search Console कया हैँ? 



Google Search Console
Google Search Console

दोस्तों Google Search Console एक Free Service हैँ जो Google के द्वारा प्रस्तुत की गई हैँ जो आपको आपकी Website के Search Results को Monitor, Maintain और Troubleshoot करने मे Help करता हैँ. 

आपको Google Search Console पे Sign Up करने की जरूरत नहीं हैँ. 

जब आप Google Search Console मे आपकी Website Add करते हो तो Google को पता चलता हैँ की आपने कोई Website बनाई हैँ और उसके बाद आप Search Engine Optimization की मदद से अपनी Website को Rank करवा सकते हो.


अगर आप SEO के बारे मे नहीं जानते तो ये पढ़े :- Basics of Search Engine Optimization


#अपनी Website को Google Search Console मे कैसे Add करे? 



दोस्तों हम आपको बता दिया की Google Search Console कया हैँ तो उसके बाद हम आपको ये बताने वाले हैँ की Google Search Console मे अपनी Website को कैसे Add करे. 


Search Google Search Console On Google
Search On Google

दोस्तों सबसे पहले आपको Google पे Google Search Console लिख के Search करना रहता हैँ और उसके बाद Official Website पे Click करना हैँ. 

उसके बाद आपको वहा पे "Add Property" का Option दिखेगा वहा पर आपको Click करना रहता हैँ. 


Add URL on Google Search Console
Add URL on Google Search Console

उसके बाद आपको वहा पे 2 Options दिखेंगे एक Domain का होगा और एक URL का होगा. 

तो आपको URL के Option मे अपनी Website का URL Add करना हैँ और Continue करना हैँ. 

उसके बाद आपको Verify के लिये Options दिए जाते हैँ जिसमे आपको कोई एक Choose करना रहता हैँ. 


> Google Search Console Verification Methods



1) HTML File Upload:-

इसमें आपको कोई एक Specific Location मे HTML File को Upload अपनी Website मे Upload करना रहता हैँ. 


2) Domain Name Provider:-


जिस Company से आपने Domain लिया हैँ उसकी Website मे Login करना हैँ और उसके बाद आपकी Website को वहा से Verify करना रहता हैँ. 


3) HTML Tag:-


इसमें आपको जो HTML Tag दिया जाता हैँ उसको Copy करना हैँ और उसके बाद Theme की HTML मे <HEAD> tag के बाद Paste कर देना हैँ. 


4) Google Analytics Tracking Code:- 


इसमें आपको पहले Google Analytics का Code Copy करना हैँ और उसके बाद Verify करना रहता हैँ. 


5) Google Tag Manager Container Snippet Code:-

इसमें आपको पहले Google Tag Manager का Code Copy करना हैँ जो आपकी Website के साथ Connected हैँ और उसके बाद Verify करना हैँ.

उसके बाद आपकी बाद आपकी Website की Property Generate हो जाती हैँ. 

पहले हमने आपको Google Search Console कया हैँ और Google Search Console पे अपनी Website को कैसे Add करे उसके बारे मे जानकारी दे दी थी अब आपको Google Search Console को कैसे Use करना हैँ उसके बारे मे जानकारी दे देते हैँ. 


# Google Search Console को कैसे Use करे?



How to Use Google Search Console
How to Use Google Search Console

Google Search Console मे आपको बहुत सारे Options दिए जाते हैँ उसकी मदद से आप अपनी Website का पूरा Data देख सकते हो. 

1) Overview

Overview मे आप आपकी Website का Performance, Coverage और Enhancements का Overview देख सकते हो. 


Overview Of Website Performance
Overview Of Website Performance


2) Performance 


जब आपकी Website Google Search Console मे Add होती हैँ तो वो Rank हो सकती हैँ और जब आपकी Website Rank हो जाती हैँ तो उसपे Organic Traffic भी आता हैँ. 

तो उसके बाद आपके Website पे कितने Clicks आये, कितनी Impressions आयी, आपकी Website का Average CTR कया हैँ, और आपकी Website की Average Position कया हैँ वो आप Performance मे देख सकते हो. 


3) URL Inspection


जब आपकी Website Google Search Console मे Add हो जाती हैँ तो उसके बाद आप जो भी Article को Rank करना चाहते हो उस URL को यहाँ पे Add करके Index कर सकते हो.

उसके बाद Indexing के लिये Options आते हैँ. 

4) Coverage

आपकी Website पे कितने Error Pages हैँ, कितने Warning Pages हैँ, कितने Valid Pages हैँ और कितने Exculded Pages हैँ वो आप Coverage मे देख सकते हैँ. 


5) Sitemaps


आपकी Website पे अगर आपने कोई Sitemap Submit किया हैँ तो वो आपको यहाँ पे Show करेगा और अगर आपने कोई Sitemap Submit नहीं किया तो आप यहाँ पे Sitemap Submit कर सकते हो. 


6) Removals


अगर आप अपनी Website के किसी भी Article को Google Search Results मे नहीं दिखाना चाहते तो उस Article के URL को आप यहाँ पे Submit कर सकते हो.

Blogger मे 6 महीनों के लिये आपका कोई भी Article Block हो सकता हैँ और Wordpress मे आपका Article Permenant Block हो सकता हैँ.

उसके बाद आपको Enhancements के Options दिए जाते हैँ.


7) Core Web Vitals


इसमें आप अपनी Website की Speed का Data दिखाया जाता हैँ.
इसमें आपको Mobile मे Laptop मे आपकी Website Open होने मे कितना Time लगता हैँ उसका Data दिखाया जाता हैँ.


8) Mobile Usability


अगर आपकी Website के कोई Error Pages हैँ तो वो इसमें Show करेगा.आप अपने Mobile मे कितनी आसानी से अपनी Website को Use कर सकते हो वो Data आपको यहाँ पर Show किया जाता हैँ.


9) Manual Actions


यहाँ पे आप देख सकते हैँ की Google ने आपकी Website को Blacklist किया हैँ या नहीं. 


10) Security Issues


अगर आपकी Website पे ऐसा Content हैँ जो लोगो को नहीं दिखा सकते तो Google आपको यहाँ पे Error Show करता हैँ. 


11) International Targeting

अगर आप किसी भी Specific Country को आपकी Post दिखाना चाहते हो तो आप यहाँ से Select कर सकते हो. 


12) Crawls


Google मे Boats ने आपके कितने Pages Crawl किये हैँ उसका Report आप यहाँ से देख सकते हो. 


13) Messages


आपको Google Search Console की तरफ से Emails आते हैँ अगर उसमे कोई Error रहता हैँ तो उसको आप Messages मे देख सकते हो. 


14) URL Parameters 

अगर आप अपने URL को कोई भी Country मे Target कराना चाहते हो तो आप यहाँ से कर सकते हो. 


15) Web Tools


इसमें आपको Personal Use के लिये Tools दिए जाते हैँ जिसे आप Use कर सकते हैँ. 

- Ad Experience Report
- Desktop
- Mobile
- Abusive Experiences 
- Testing Tools
- Other Resources
- Search Console


16) Links


आपकी Website पे जितनी भी Internal और External Links लगी हुई हैँ उसकी Report आप यहाँ से देख सकते हो. 

दोस्तों हमने आपको Google search Console कया हैँ और Google Search Console को कैसे Use करना हैँ उसकी जानकारी दे दी हैँ अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें Comments करके बता सकते हैँ. 

जय हिन्द जय भारत |