SEO का FULL FORM कया हैँ? और SEO के IMPORTANT STEPS कया हैँ?

Head add

SEO का FULL FORM कया हैँ? और SEO के IMPORTANT STEPS कया हैँ?


SEO का FULL FORM कया हैँ? और SEO के IMPORTANT STEPS कया हैँ?

नमस्कार दोस्तों, हम KIMSAR DIGIWORLD आपके लिये एक नया ARTICLE लेकर आये हैँ जो SEO के RELATED हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये.

SEO का FULL FORM कया हैँ? 

SEO का FULL FORM SEARCH ENGINE OPTIMIZATION हैँ.

SEARCH ENGINE OPTIMIZATION
SEO IMAGE BY:- (PIXABAY)

अगर आपने कोई Website बनाई हैँ या फिर आपने कोई Youtube चैनल बनाई तो SEO आपके लिये बहुत जरूरी हैँ.

जब आप Website बनाते हो तो उसको Visit करने वाले लोग कहा से आएंगे? और  अगर आपने Youtube चैनल बनायी हैँ तो उसके  Viewers कहा से आएंगे?

जब आप Website बनाते हो या फिर Youtube चैनल बनाते हो तो तो उसपे Direct Users और Viewers नहीं आते उनको लाना पड़ता हैँ.

लोग VIEWERS लाने के लिये 3 METHODS का उसे करते हैँ. 


1) SHARE LINKS IN SOCIAL MEDIA:-

SOCIAL MEDIA PLATFORM
SOCIAL MEDIA PIC BY:- (PIXABAY)

लोग अपनी Website पे और Youtube चैनल पे Traffic लाने के लिये उसका Link Social Media मे अपने सभी Friends को Share करते हैँ लेकिन Social Media से जो Traffic आती हैँ वो बहुत ज्यादा Traffic नहीं होती हैँ. और ये तरीका ज्यादा असरकारक भी नहीं हैँ.


2) ADVERTISEMENT:- 

लोग अपनी Website पे Traffic और Youtube चैनल मे Viewers लाने के लिये Advertising भी करते हैँ जो GOOGLEFACEBOOK और INSTAGRAM जैसे APP पर की जाती हैँ. ये Method आपकी Website पे Traffic और Youtube Channel पे Viewers लाने के लिये असरकारक रहती हैँ लेकिन अगर आप Advertising करते हो तो आपको उसके लिये पैसे चुकाने पड़ेंगे.

3) SEO:-

लोग अपनी Website पे ट्राफिक लाने के लिये और Youtube पे Viewers Lane के लिये SEO का Use करते हैँ और ये सबसे असरकारक तरीका हैँ. आप अपनी Website का या अपनी Youtube Channel का SEO Free मे कर सकते हो.


SEO का मतलब कया होता हैँ? 

आपके कोई एक Specific Keyword को Search Engine मे Rank करने के लिये SEO का Use होता हैँ.

अगर आपकी कोई Website या Youtube Channel हैँ तो उसपे Organic Traffic आना बहुत जरुरी हैँ. तो अगर आपकी Website का कोई Keyword Search Engine पे Rank ही नहीं कर रहा तो आपकी Website पे या आपकी Youtube Channel पे कोई Organic Traffic नहीं आएगा.

Organic Traffic लाने के लिये SEO के द्वारा आपकी Website के कोई भी Keyword को Rank कराना जरुरी हैँ.

जब आपकी Website Search Engine पे Rank हो जाती हैँ तो जब कोई USER आपके Keyword को Search करता हैँ तो Top List मे आपकी Website दिखती हैँ और आपको Organic Traffic भी मिलता हैँ.

अगर आप चाहे तो आप सब Search Engine पे अपनी वेबसाइट या Youtube Channel को Rank कराने के लिये अलग अलग SEO कर सकते हो. लेकिन ज्यादातर लोग Google पर अपनी Website Rank कराने के लिये ही SEO करते हैँ.


# SEARCH ENGINES


1) GOOGLE SEARCH ENGINE

2) YAHOO SEARCH ENGINE

3) BING SEARCH ENGINE


READ IT ALSO:- QUORA PE FREE ME PAISE KAMAYE.


# SEO करने के लिये IMPORTANT STEPS

1) KEYWORD RESEARCH

SEO के लिये Keyword Reaserch एक Important स्टेप हैँ क्युंकि अगर आपको कोई Keyword को Rank कराना हैँ तो पहले सही Keyword Find करना जरुरी हैँ.

KEYWORD RESEARCH कैसे करे? 
पहले आपने जो Article लिखा हैँ उस Topic को Google पर Search कीजिये तो आपको Page के निचे की साइड 8 से 10 Related Keyword दिखायेगा आप उसमे से कोई भी Select कर सकते हो या फिर उसपे से कोई Keyword पे Click करेंगे तो फिर से Page के निचे के साइड मे 8 से 10 Related Keyword Show करेगा तो आप उसमे से Select कर सकते हो.

Keyword  करने दूसरा तरीका ये हैँ की आप Keyword Reaserch के लिये बहुत सारे Tools Available जिसका आप Use कर सकते हो.

Google पे Keyword Reaserch के लिये Free Tools भी Available हैँ और Paid Tools भी Available हैँ.

> BEST KEYWORD RESEARCH FREE TOOLS


• KEYWORD TOOL:-



KEYWORD TOOL APP
KEYWORD TOOL

ये Tool पे आपको आप कोई भी Keyword को Search करेंगे तो वो आपको उसके Related Keyword दिखायेगा और उसके साथ Keyword का Search Volume, Trend, Competition भी दिखायेगा.


• WORDTRACKER:-



WORLD TRACKER TOOL
wordtracker

ये Tool मे भी जब आप कोई Keyword Search करोगे तो उसके Related Keyword आपको Show करेगा और उसमे आपको Keyword का Volume, Competition उसमे Show करता हैँ.

• GOOGLE KEYWORD PLANNER:-


GOOGLE KEYWORD PLANNER TOOL
GOOGLE KEYWORD PLANNER

GOOGLE KEYWORD PLANNER Tool Google का ही एक Plateform हैँ जो लोगो को अपना Keyword Reaserch करने के लिये Allow करता हैँ.

Google Keyword Planner बहुत ही Accurate Tool हैँ ओर इसमें सब Data Direct Google से ही आता हैँ.

> BEST KEYWORD RESEARCH PAID TOOLS

• SEMrush:-



SEMRUSH TOOL
SEMRUSH

Keyword Reaserch के लिये SEMrush एक Best Tool हैँ ओर सबसे ज्यादा Helpful भी हैँ.


SEMrush पे जब आप Keyword Search करते हो उसके Related 5 से 10 Results Show कर देता हैँ जो आपके लिये Best रहता हैँ ओर SEMrush पे आप Keyword Difficulties Analysis ओर Organic Traffic Insights भी देख सकते हैँ.

SEMrush का पहले 7 Dys Free Trial रहता हैँ ओर उसके बाद उसका Starting Pro Plan $83/Month रहता हैँ.

• AHREFS KEYWORD EXPLORER:-



AHREFS KEYWORD EXPLORER
AHREFS KEYWORD EXPLORER

Keyword Reaserch के लिये ये Tool भी बहुत ही अच्छा Tool हैँ जो आपको Keyword Search करने मे बहुत Helpful  रहता हैँ.

अगर आप इसमें Keyword Search करते हो तो आपको इसके Related 1000 से भी ज्यादा Result Show होंगे ओर ये Tool CTR Improve करने के लिये Click Metrics का Option भी देता हैँ.

पहले 7 Days Trial के लिये ये Tool की Price $7 हैँ ओर उसके बाद $82/Month हैँ.

• KWFINDER:-



KWFINDER TOOL
KWFinder

KWFINDER भी Keyword Reaserch के लिये एक अच्छा Tool हैँ जिसमे हम आसानी से Long Tail Keyword को Find कर सकते हैँ.

ये Tool पे आप सभी Langauge के Keyword को Search कर सकते हो ओर Option मे जाकर List Of Powerful Keywords का एक Option होता हैँ वो भी Select कर सकते हो.

ये Tool की Price $30/Year से Start होती हैँ जिसमे आपको Basic Plan मिलता हैँ जो ज्यादातर Freelancers ओर Small Business चलाने वाले लोग Use करते हैँ.

2) ON-PAGE SEO

आपकी Website को Rank करने के लिये ON-PAGE SEO बहुत ही जरुरी हैँ. ON-PAGE SEO का मतलब होता हैँ की आपकी Website हैँ उसके ही Optimization करना.

ON-PAGE SEO कैसे करें? 

> TITLE AND DESCRIPTION:-
SEO के लिये आपका Title ओर Description आपके Topic के Related होना जरुरी हैँ. अगर आपके Article की Link मे Keyword के Related Word नहीं हैँ तो वो आपके लिये एक Negetive पॉइंट रहता हैँ.

आपको हर Page मे 3 Tag देने जरुरी होते हैँ. जो Title Tag, Description Tag ओर Keyword Tag रहता हैँ जो आप HTML Code मे जाकर देख सकते हो.

अगर आपने HTML Code मे कोई गलती की हैँ तो आप Google पे HTML Check करने के बहुत सारे Tools Available हैँ जिसमे आप देख सकते हैँ की आपका कोई Tag Missing हैँ या नहीं.

> CONTENT:-

SEO के लिये Content बहुत जरुरी होता हैँ की आपके Article का Content जो हैँ वो Quality Content होना चाहिए और  आपका Article Minimum 500 Words का लिखा होना चाहिए और आपके Article मे Step By Step Information होनी चाहिए.

> SECURE WEBSITE बनाये:-
SEO के लिये आपको अपनी Website को Secure बनाना बहुत ही जरुरी हैँ.

अगर आपकी Website HTTP से Start होती हैँ तो आपकी Website Secure नहीं हैँ ओर अगर आपकी Website HTTPS से Start होती हैँ तो आपकी Website Secure हैँ.

अगर आपकी Website HTTP Form में हैँ तो आप उसको Cloudfare Website से HTTPS Form मे Convert कर सकते हैँ.

> PAGE SPEED:-

अपनी Website को Rank करने के लिये Website की Speed Hign होना बहुत जरूरी हैँ क्युंकि कोई Person आपकी Link Open करता हैँ ओर आपकी Website Load होने मे ज्यादा Time लेती हैँ तो वो Person Back करके कोई दूसरी Website Open करेगा.

अगर आप अपनी Page की Speed Check करना चाहते हो तो इसके लिये Google पे Search करके Check कर सकते हो वहा पर बहुत सारे Free Tools Available हैँ ओर उसमे आपकी Website की Speed Slow हैँ तो उसके Reasons भी आपको Show करेगा जिसकी मदद से आप अपनी Website की Page Speed मे Improvements कर सकते हो.

> ERROR PAGES ओर BROKEN LINKS को REMOVE करे:-
अगर आपकी Website मे कोई ERROR Pages हैँ या फिर कोई Broken Links हैँ तो उसको आपको ठीक करना रहेगा क्युंकि ये आपकी Ranking Down करता हैँ.

> BOUNCE BACK रेट घटाए:-

अगर आपकी Website को लोग Open करके ही Back कर देते हैँ तो आपका Bounce Rate बढ़ जायेगा ओर Google आपकी Ranking Down कर देगा.

आपकी Website पे Bounce Rate घटाने के लिये आप अपनी Website को अच्छे से Design कर सकते हैँ ओर Attractive बना सकते हैँ ओर लोगो को समज मे आये ऐसा Content लिख सकते हैँ.

> CTR:-
CTR का मतलब होता हैँ CLICK THROW RATE.

अगर आपके Keyword को 100 Person Search कर रहे हैँ तो वहा पर तो 1 Page मे 10 Results दिखाएंगे तो उसमे से आपकी Website पे कितने लोग Click करते हैँ वो Ratio को ही CTR कहते हैँ.

अगर आप अपनी Website CTR बढ़ाना चाहते हैँ तो आप Title ओर Description को Attractive बना सकते हैँ ताकी लोग Keyword Search करके आपकी Website पे ज्यादा से ज्यादा आये.


3) OFF-PAGE SEO:- 

AAPKI Website को Rank करने के लिये OFF-PAGE SEO भी बहुत ही जरुरी होता हैँ. OFF-PAGE SEO का मतलब होता हैँ की आपकी Website से बाहर कया Optimization कर सकते हैँ.

OFF-PAGE SEO कैसे करें? 

> BACKLINKS:- 
Backlinks की मदद से आप अपनी Website को Rank कर सकते हैँ.

आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा Backlink बनाने मे लगे रहते हैँ लेकिन आपको ये जानना जरुरी रहेगा की आपके किस तरह की Backlink बनाना अच्छा रहेगा.

TYPES OF BACKLINKS:-

• DOFOLLOW BACKLINKS:-
Dofollow Backlinks वो होती जो आपके Topic के Related जो Website हैँ उसपे लगायी जाती हैँ उसको Dofollow Backlink बोलते हैँ.

आपकी Website को Rank करने के लिये Dofollow Backlinks बनाना ज्यादा जरूरी होता हैँ क्युंकि जो Website आपके Topic के Related हैँ और वहा पे जो लोग Search करके आएंगे उसको आपकी Website Check करने मे भी Interest रहेगा.

DOFOLLOW LINKS कैसे ले? 

Dofollow Links के लिये आप अपने Article की Link का Dofollow Code बनाकर High Quality Websites जो आपकी Website के  Topic से  Related हैँ उसमे Comment मे Send कर सकते हैँ तो वहा से आपको Dofollow Backlink मिलती हैँ.

Dofollow Backlink लाने का दूसरा ये तरीका हैँ की आप किसी भी High Quality Website को बात करके Free मे Backlink Exchange कर सकते हो लेकिन ये ध्यान रहे की आपकी Website का Topic और सामने वाले Person की Website का Topic Same होना चाहिए.

आजकल तो लोग Paid Backlinks भी देते हैँ तो अगर आप Paid Backlinks लेना चाहे तो ले सकते हैँ.

Dofollow Backlinks लाने के लिये जो तीसरा तरीका हैँ वो ये हैँ की आप किसी भी High Quality Website को जिसका भी Domain High हो उसके लिये Guest Post लिखकर Use Mail कर सकते हैँ अगर वो आपका Article Approve करते हैँ तो आपको उसकी Website मे एक Backlink मिलेगा.

• NOFOLLOW BACKLINKS:-

जो Links आपकी Website के Topic से Different Topic की Website मे लगायी जाती हैँ उसको Nofollow Backlinks कहते हैँ.

Nofollow Backlinks जितनी कम बनाये उतना हमारी Website के लिये अच्छा रहता हैँ क्युंकि ज्यादा Google इसको Spam समझता हैँ.

NOFOLLOW BACKLINKS कैसे लाये? 

Nofollow Backlinks आप किसी भी Person की Website से ले सकते हैँ आप किसी भी Website जो आपके Topic के Related नहीं हैँ उसमे  Comments करके Backlink ले सकते हैँ.

Nofollow Backlink लाने का दूसरा तरीका हैँ वो ये हैँ की आप अपनी Link को कोई भी Social Media Plateform पर Share कर सकते हो वहा से आपको Direct Nofollow Backlink मिल जायेगा.

अगर आप अपनी Website को Rank कराना चाहते हैँ तो आप 80:20 के Ratio से Backlinks ले सकते हैँ जिसमे आपकी 80% Dofollow Backlinks होनी चाहिए और 20% Nofollow Links होनी चाहिए.

आजकल लोग Backlinks Lane के लिये Tiered Link Building को Follow करते हैँ जिसमे वो Website का Network बनाते हैँ.

 TIERED LINK BUILDING कया है?:-

TIERED LINK BUILDING
TIERED LINK BUILDING

Tired Link Building मे Layers के हिसाब से काम होता हैँ जिसमे लोग जो Website को Rank कराना हैँ उसके अलावा अपनी 2-3 Sites बनाते हैँ जिसको First Tier Links कहा जाता हैँ और उस Websites की Link को जिस Website को Rank कराना हैँ.

जो Websites ज्यादातर Blogger, WordPress और Web 2.0 की होती हैँ.

Uske बाद लोग Link का Second Tier बनाते हैँ और उस Website की Links First Tier मे Attach करते हैँ. उससे First Tier के Links की Authority Automatically Boost हो जाती हैँ.

ये Links ज्यादातर Blog Comments के Link होते हैँ.

उसके बाद लोग Third Tier बनाते है जिसमे Links की Quality बहुत ही ज्यादा होती हैँ. जिसमे Third Tier की Links को Second Tier की Websites पे Attach की जाती हैँ और उसकी Quantity 50 Links जितनी होती हैँ.

तो ये सारी Links को Attach करने के बाद जिस Website को Target करना होता हैँ वो Website Boost हो जाती हैँ और वो Rank कर जाती हैँ.

दोस्तों अगर आपको ये SEO के बारे मे दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमको COMMENT करके जरूर बताये. 

जय हिन्द जय भारत |