WHAT IS SNAPCHAT MARKETING? TYPES OF AD FORMATS ON SNAPCHAT IN HINDI

Head add

WHAT IS SNAPCHAT MARKETING? TYPES OF AD FORMATS ON SNAPCHAT IN HINDI

WHAT IS SNAPCHAT MARKETING? TYPES OF AD FORMATS ON SNAPCHAT IN HINDI


नमस्कार दोस्तों, हम KIMSAR DIGIWORLD आपके लिये एक नया ARTICLE लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये

दोस्तों आप सब SOCIAL MEDIA के बहुत सारे APPS USE करते होंगे जिसमे FACEBOOK , INSTAGRAM और TWITTER जैसे APPS शामिल हैँ

ऐसे ही SNAPCHAT भी एक SOCIAL MEDIA APP हैँ जिसको बहुत सारे लोग USE करते हैँ

दोस्तों SNAPCHAT एक UNIQUE APP हैँ जिसमे आप लोगो से CONNECT हो सकते हो, बाते कर सकते हो, SNAP SEND कर सकते हो.


SNAPCHAT कैमरा से आप सब अलग अलग FILTERS के साथ PIC CLICK कर सकते हैँ जो SNAPCHAT का एक UNIQUE FEATURE हैँ


DIFFERENT TYPES OF SNAPCHAT FILTERS

FILTERS OF SNAPCHAT



लोग ज्यादातर SNAPCHAT का USE PICS CLICK करने के लिये करते हैँ


IDENTIFICATION OF SNAPCHAT ID

SNAP ID



जब आप SNAPCHAT APP इनस्टॉल करते हो तो उसमे पहले आपका SNAP ID GENERATE होता हैँ और उससे आप अपने FRIENDS बढ़ाने का OPTION देता हैँ और SNAPCHAT आपके CONTACTS के लोग जो SNAPCHAT USE करते हैँ उसका SUGGESTION भी देता हैँ

SNAPCHAT मे आप कोई भी SNAP SEND करते हो तो वो सिर्फ 2 बार ही ओपन हो सकता हैँ और SNAPCHAT पे STORIES 24 HOURS के लिये ACTIVE रहती हैँ

SNAPCHAT का एक BEST FEATURE ये हैँ की आप किसी PERSON को मैसेज करते हो तो वो सीन करने के बाद ही DELETE हो जाता हैँ.

SNAPCHAT को 8 जुलाई 2011 को LAUNCH किया गया था. जो लोगो के सामने "NEW TYPE OF CAMERA" बना के LAUNCH किया गया था USKE बाद SNAPCHAT मे UPDATES आयी और उसमे फीचर्स ADD हुए थे

SNAPCHAT APP को ANDROID USERS और IOS USERS USE कर सकते हैँ

2020 के मुताबिक SNAPCHAT के 229 MILLION DAILY ACTIVE USERS हैँ

SNAPCHAT का USE ज्यादातर YOUNGSTERS करते हैँ. SNAPCHAT के 53% USERS 15-25 साल की AGE GROUP के हैँ

2019 मे  SNAPCHAT का REVENUE 171.6 CRORES USD था

SNAPCHAT का REVENUE ADS से ही GENERATE होता हैँ तो हम आपको बता देते हैँ की SNAPCHAT पे MARKETING कैसे हो सकती हैँ

SNAPCHAT MARKETING कया हैँ



WHAT IS SNAPCHAT MARKETING?

WHAT IS SNAPCHAT MARKETING?



SNAPCHAT मे भी आप FREE और PAID MARKETING कर सकते हैँ

आप अपने किसी BUSINESS CARD का PHOTO CLICK कर के SNAP SEND कर सकते हो और STORY भी UPLOAD कर सकते हो

SNAPCHAT मे आप VIDEO SNAP भी SEND कर सकते हो तो आप अपनी ऑफिस का VIDEO CAPTURE करके  SNAP SEND कर सकते हैँ और STORY भी रख सकते हैँ

लेकिन ये MARKETING आपके साथ CONNECT हुए जो लोग हैँ जो SNAPCHAT मे आपके FRIENDS हैँ उसको ही दिखेगी तो अगर आप को ज्यादा लोगो को ये POST दिखानी हैँ तो आपको PAID MARKETING करनी पड़ेगी

PAID MARKETING मे आपको SPONSERED LENS CREATE करना होता हैँ जो आप LENS STUDIO SOFTWARE की मदद से बना सकते हो

SNAPCHAT पे आप AGE, GENDER और LOCATION के हिसाब से AUDIENCE को TARGET कर सकते हैँ

SNAPCHAT पे जो ADS चलती हैँ वो FACEBOOK ADS और INSTAGRAM ADS से EFFECTIVE नहीं होती हैँ लेकिन आप अपना BUSINESS GROW करने के लिये SNAPCHAT पे PAID MARKETING कर सकते हो

SNAPCHAT मे आपको SPONSERED AD चलाने के लिये SPONSERED AR LENS बनाना पड़ता हैँ तो हम आपको बता देते हैँ की आप AR LENS कैसे बना सकते हैँ




1) पहले आपको 2D या 3D मे एक ARTWORK बनाना पड़ेगा

2) उसके बाद आपको उस ARTWORK को LENS STUDIO मे IMPORT करना रहेगा

3) आपको ये ध्यान रखना रहेगा की आप SNAPCHAT की BRANDING की GUIDELINE को FOLLOW कर रहे हैँ या नहीं और आप जो LENS बना रहे हैँ उसमे आपके BRAND का LOGO होना जरुरी हैँ

4) उसके बाद आपको LENS STUDIO मे आपके ARTWORK को  EFFECT देना रहेगा

5) जब आप ये LENS बना ले तो उसके बाद SNAPCHAT एक बार इसका REVIEW करेगा और उसके बाद APPROVE या REJECT करेगा अगर REJECT करता हैँ तो आपको उसमे थोड़ी सी एडिटिंग करनी रहेगी

6) जब आपने बनाया हुआ LENS APPROVE हो जाये तब आप उसको PUBLISH और PROMOTE कर सकते हैँ.

अब हम आपको बता देते हैँ की कितने TYPE के FORMAT मे SNAPCHAT मे SPONSERED ADS चलायी जा सकती हैँ. 



TYPES OF AD FORMATS OF SNAPCHAT

TYPES OF AD FORMATS



1) WEB VIEW AD FORMAT:- 

WEB VIEW AD FORMAT मे आप AD के साथ अपनी WEBSITE को ATTACH कर सकते हैँ और जब USERS को ये AD दिखेगी तब USERS SWIPE UP करके आपकी WEBSITE पे सकते हैँ

2) ARTICLE AD FORMAT:- 

अगर आप अपने ARTICLE को PROMOTE KRNA चाहते हैँ तो आप ARTICLE AD FORMAT SELECT करके कर सकते हैँ जो USERS को FULL SCREEN AD ही दिखेगा

3) APP INSTALL AD FORMAT:- 

अगर आपने कोई APP बनाया हैँ और आप उसका PROMOTION SNAPCHAT पे करना चाहते हैँ तो आप APP INSTALL AD FORMAT को SELECT कर सकते हैँ. जब AD PLAY होता हैँ तो CLICK TO ACTION पे INSTALL NOW का OPTION दिखता हैँ तो  लोग वहा पे CLICK कर के APP INSTALL कर सकते हैँ


4) LONG FORM VIDEO AD FORMAT:-

अगर आप कोई TV SHOW या FILM को PROMOTE करना चाहते हैँ तो आप उसका TRAILER यहाँ पे UPLOAD कर के AD चला सकते हो. जब LOGO को ये AD दिखेगा तो सिर्फ 10 SECONDS का ही SHOW होगा और उसके निचे एक SWIPE UP का बटन होगा वहा से लोग FULL VIDEO देख सकते है


5) SPONSERED GEOFILTERS AD FORMAT:-

अगर आप कोई EVENT का या कोई FUNCTION का PROMOTION करना चाहते हैँ तो आप SPONSERED GEOFILTERS AD FORMAT का USE कर सकते हैँ क्युंकि ये FORMAT मे आप SPECIFIC LOCATION को SELECT कर सकते हो

6) SPONSERED LENSES AD FORMAT:-

SPONSERED LENSES AD FORMAT मे आप अपना PIC CLICK करके उसपे FILTERS लगा के अपनी खुद की PROFILE का PROMOTION कर सकते हो

अगर आपको SNAPCHAT पे MARKETING के लिये दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमको COMMENTS कर के जरूर बताये

जय हिन्द जय भारत |