Benefits of Affiliate Marketing in Hindi

Head add

Benefits of Affiliate Marketing in Hindi

Benefits of Affiliate Marketing


Information About Affiliate Marketing
Affiliate Marketing

नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों आपको Affiliate Marketing के बारे मे जानकारी तो होंगी ही. 

तो Affiliate Marketing कया हैँ और क्यों Start करे वो हम आपको आज बताने वाले हैँ. 

# Affiliate Marketing कया हैँ? 


दोस्तों Affiliate Marketing का मतलब होता हैँ की किसी भी Retailer या Advertiser की Product को Publish करके उसकी Sale करवाना. 

जब आप वो Sale करवाते हो तो आप Affiliate कहलाते हो और उसके लिये आपने जो Marketing की होती हैँ उसको Affiliate Marketing कहा जाता हैँ. 

दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing Start करने का सोच रहे हैँ तो ये आपके लिये Best Option हैँ.

# Benefits of Affiliate Marketing


Benefits of Affiliate Marketing
Benefits of Affiliate Marketing

Affiliate Marketing के बहुत सारे फायदे हैँ जिसमे से जो ज्यादा Important हैँ उसके बारे मे हम बात करेंगे. 

1) Targeted Traffic:-


Targeted Traffic
Targeted Traffic

दोस्तों जब आप Affiliate Marketing करते हो तो आपको उसमे Product दिखानी होती हैँ लोग उसके बारे मे पढ़ते हैँ और Attract होते हैँ और उसके बाद Purchase करते हैँ. 

तो आपको Affiliate Marketing मे कोई Advertisement नहीं करनी पड़ती और आपको आपका Targeted Traffic ही मिलता हैँ.


2) Leads:-

दोस्तों जब आप अपनी Product का Paid Promotion करते हो तो वहा पर आपको Pay Per Click या Leads का Charge लिया जाता हैँ लेकिन Affiliate Marketing मे आपको Clicks का कोई Charge देना नहीं रहता और आपको आसानी से Leads मिल सकती हैँ.

3) Low Risk:-

दोस्तों Affiliate Marketing मे कम Risk रहता हैँ क्युंकि जब हम अपनी Product की Paid Promotion करते हैँ तब हमको Charge देना रहता हैँ और उसके बाद भी Leads Convert होंगी या नहीं उसकी Garauntee नहीं होती हैँ. 

तो Affiliate Marketing मे आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता और जैसे ही Leads Convert होती हैँ आपको आपका पैसा मिल जाता हैँ.

4) Low Costly:-

दोस्तों आपको पता ही होगा की जो Amazon और Flipkart के Affiliate Programs हैँ वो बिलकुल ही Free रहते हैँ उसमे आपको कोई Investment नहीं करना रहता. 

जो इसके अलावा के Affiliate Programs होते हैँ वो भी Low Cost मे आप Start कर सकते हो. 

अगर आप अपनी Product की Advertising करोगे और Marketing करोगे तो उसकी Comparison मे Affiliate Marketing की Cost बहुत ही कम रहती हैँ.


5) Brand Awareness:-

दोस्तों आप Affiliate Marketing करके अपनी Company की या अपनी Brand की Awareness फैला सकते हो. 

जब भी कोई Person आपकी Product Use करेगा या फिर आपकी Product देखेगा तो वो दूसरे Person को Recommand जरूर करेगा.

6) SEO:-


Search Engine Optimization
Search Engine Optimization

जब आप Affiliate Marketing Start करते हो तो आपका Blog होता हैँ वो अच्छा बनता हैँ और आप ये Links को Social Media पे भी Share करते हो और बहुत सारी जगह Share करते हो और इसकी वजह से आपको ज्यादा Backlinks मिलते हैँ. 

ज्यादा Backlinks की वजह से और अच्छे Content की वजह से आपकी Website का SEO स्कोर अच्छा हो सकता हैँ.

7) Analytics:-

जब आप Affiliate Marketing Start करते हो तो आप अपनी Product की Sales के Record, अपनी Product की Link के Clicks सब Analytics मे देख सकते हैँ लेकिन इसके लिये Trusted Affiliate Network होना जरूरी हैँ. 

इससे आपको पता चलता हैँ की आपको ओर कितनी मेहनत की जरूरत हैँ.

8) Time:-

दोस्तों आप Affiliate Marketing करके अपना Time बचा सकते हो क्योंकि अगर आप Affiliate Marketing करते हो तो आपको सैलरी पे किसी को काम पे नहीं रखना पड़ता ओर फिर भी लोग आपके लिये कम करते हैँ. 

अगर आप Marketing करते हो तो आपको उसके लिये पूरी टीम बनानी रहती हैँ ओर Proper Planning के साथ Marketing करना रहता हैँ.


9) Creates Value:-

दोस्तों जब आप Affiliate Marketing Start करते हो तो आप किसी की Product को Sale कर रहे होते हो. 

अगर आप वहा पर अच्छा कम करते हो तो आप Industry के Leaders के साथ मिलके खुद का Business भी Start कर सकते हो.

10) Business:-

अगर आप कोई Business Start करते हो तो आप वो Product का भी Affiliate Marketing करके उसकी Sale कर सकते हो. 

अपने नये Business को Start करने के लिये अगर ज्यादा Investment ना हो तो Affiliate Marketing Best Option रहता हैँ.


11) Trust:-


Trust on Friends
Trust

जब आप Affiliate Marketing Start करते हो तो आप अपने Friends को भी Product के बारे मे बताते हो ओर अगर उनको पसंद आ जाता हैँ या उनको जरूरियात होती हैँ तो वो Purchase कर लेता हैँ. 

जब आप अपने Friends को बताते हैँ तो वो आप पर ज्यादा Trust करता हैँ ओर आपसे ही Purchase करता हैँ.

12) International Market:-

अगर आपका Product कोई भी Use कर सकता हैँ ओर विदेश मे बेचा जा सकता हैँ तो आप यहाँ से Direct तो नहीं बेच सकते तो उसके लिये आप Affiliate Marketing से International मार्केट मे अपनी Product को बेच सकते हैँ.

13) Profit:-

जब आप Affiliate Marketing करते हो तो आप बहुत सारे लोग उसमे सहयोगी होते हैँ तो आप अपने सहयोगी को Motivate करके उससे ज्यादा Product Sale करवा सकते हो इससे आपको भी फायदा होगा ओर आपके सहयोगी को भी फायदा होगा.

14) Return:-

दोस्तों जब आप Affiliate Marketing Start करते हो तो आपको जो Investment करना पड़ता हैँ उससे कई ज्यादा पैसे आप कमा सकते हो मतलब आपने जो Invest किया होता हैँ उसका ज्यादा Return आपको मिलता हैँ.

15) Extra Income:-

दोस्तों आप Affiliate Marketing Start करते हो आप Affiliate के अलावा दूसरे Platform से भी पैसा कमा सकते हो. 

दोस्तों आप अपनी Affiliate Website बना के उसमे Affiliate Links के साथ Content लिख के Post कर सकते हो ओर Google Adsense से Approval लेकर आप Blogging से भी पैसा कमा सकते हो. 

दोस्तों आप अपनी एक Youtube Channel बना के वहा पे Affiliate का Promotion कर सकते हैँ और Youtube Channel को Monetize करके उससे भी पैसे कमा सकते हो.

तो दोस्तों ये Benefits of Affiliate Marketing के बारे मे दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हम Comments करके जरूर बताये. 

जय हिन्द जय भारत |