Blogger vs Wordpress in hindi | Comparison

Head add

Blogger vs Wordpress in hindi | Comparison

Blogger vs Wordpress 


नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों जब आप Blogging Start करते हो और Blogging से पैसा कमाना चाहते हो तब आपको ये Confusion जरूर रहता हैँ की कोनसा Platform Select करू. 


Blogger vs Wordpress
Blogger vs Wordpress

दोस्तों Blogging के लिये बहुत सारे Options Available रहते हैँ लेकिन हम आज आपको Wordpress और Blogger के बारे मे बताने वाले हैँ. 

दोस्तों आप सबको Blogging Start करते समय ये दिक्कत आयी ही होंगी या अब Start करना चाहते हो तो ये Confusion होगा ही की Blogger vs Wordpress कोनसा अच्छा हैँ?

तो दोस्तों आज हम आपका Confusion दूर कर देते हैँ और आपको इसके बारे मे जानकारी दे देते हैँ. 

दोस्तों Wordpress और Blogger दोनो ही अच्छे Platform हैँ लेकिन उसमे थोड़ा सा Difference हैँ तो आपको वो Difference समज कर अपने हिसाब से Platform Choose करना हैँ. 

दोनों ही Platform के कुछ न कुछ फायदे हैँ और कुछ न कुछ गेरफायदे भी हैँ. 

तो आपकी जरूरियात के हिसाब से आपको Blogging Platform Choose करना रहता हैँ. 


# Blogger vs Wordpress



दोस्तों Blogger और Wordpress दोनो ही Best Blogging Platforms हैँ. 

आप दोनों मे ही Blogging करके पैसा कमा सकते हैँ. 

Blogger और Wordpress दोनों मे आप एक जैसी ही Blogging कर सकते हो लेकिन उस दोनों मे Features अलग अलग आते हैँ उसकी वजह से हमको वो जानने के बाद Blogging Platform Choose करना हैँ.

तो हम आपको इस सारे Points के बारे मे जानकारी दे देते हैँ. 


1) Platform:-


दोस्तों Blogger जो हैँ वो Google के द्वारा चलाया जाता हैँ और Google ही Manage करता हैँ. 

Wordpress एक Third Party Platform हैँ जो Wordpress के द्वारा Manage किया जाता हैँ. 


2) Price:-


दोस्तों Blogger जो हैँ वो Google के द्वारा चलाया जाता हैँ तो वहा पे हमें Free Access मिलता हैँ हमें Blogger मे Blogging करने के लिये कोई पैसा नहीं देना पड़ता. 

Blogger मे आपको Domain लेने के लिये ही पैसा देना पड़ता हैँ और Blogger मे Hosting Free मे मिलता हैँ तो Hosting के लिये आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता.

Wordpress हैँ वो Paid Platform हैँ और वहा पर आपको Domain भी Purchase करना पड़ता हैँ और Hosting के लिये भी पैसे देने पड़ते हैँ. 

दोस्तों अगर आपको Hosting के बारे मे जानकारी नहीं हैँ तो हम आपको Hosting के बारे मे जानकारी दे देते हैँ. 


- Hosting कया हैँ? 



Free Hosting and Paid Hosting
Free Hosting and Paid Hosting

Hosting का Meaning ये होता हैँ जब आप Blog बनाते हो तो उन सब को जहा पे Store किया जाता हैँ. 

जैसे ही हमारे Mobile मे कोई भी App Download करने के लिये Space की जरूरत पड़ती हैं वैसे ही Blog को Store करने के लिये Hosting की जरूरत पड़ती हैँ.


3) Learning:-




Learning About Blogger and Wordpress
Learning About Blogger and Wordpress

दोस्तों Blogger मे आपको सब Simple ही मिलता है तो आपको Blogger सिखने मे ज्यादा Time नहीं लगता. आप कम समय मे Blogger मे Expert बन सकते हो. 

Wordpress मे ज्यादा Features होने के कारण इसको सिखने मे थोड़ा Time लगता हैँ और सिखने मे दिक्कत भी आती हैँ. 


4) Themes:-


दोस्तों Blogger मे आपको अच्छे Themes नहीं मिलते और अगर मिल भी जाये तो आप उसको ज्यादा Customize नहीं कर सकते. 

Wordpress मे आपको बहुत सारे Themes Use करने को मिल जाते हैँ और आप उसको ज्यादा Customize कर सकते हो. 

Wordpress मे आपको Theme Customize करने के लिये बहुत सारे Option मिल जाते हैँ जैसे की Theme के Color को Change करना, Fonts Change करना.


5) Plugins:-


दोस्तों Blogger मे आपको कोई भी Changes करना हो तो उसके लिये Coding करनी जरूरी रहती हैँ और Blogger मे आप कोई Plugin Install नहीं कर सकते. 

Wordpress मे अगर आप कुछ भी Change करना चाहते हो तो आपको Coding की जरूरत नहीं रहती. आप Plugins Install करके सब कुछ कर सकते हो.


6) SEO:-




Search Engine Optimization
Search Engine Optimization

दोस्तों अगर आप चाहते हो की आपके द्वारा बनाया गया Blog Google Search Engine मे Top पर दिखे तो आपको उसके लिये SEO करना जरूरी रहता हैँ. 

आपको Blogger और Wordpress दोनों मे ही खुद से ही SEO करना पड़ता हैँ. 

Wordpress मे आपको SEO करने के लिये Plugins मिलते हैँ जिसकी मदद से आप अच्छे से SEO कर सकते हैँ. 

Blogger मे आपको कोई Plugins नहीं मिलते आपको अपने हिसाब से SEO करके अपने Blog को Rank कराना होता हैँ.


7) Ownership:-


दोस्तों Blogger एक Free Platform हैँ लेकिन वो सिर्फ Use करने के लिये क्योंकि Google आपको Free Use करने देता हैँ आप उसके Owner नहीं रहते. 

अगर आप Blogger पे कोई ऐसा Content डालते हो जो Google की Policy के खिलाफ हो तो Google आपके Blog को Suspend कर देता हैँ. 

अगर आप Wordpress मे Blog बनाते हो तो वहा पे आप Owner बन जाते हो वो पूरा Blog आपका ही रहता हैँ. 

Wordpress मे आपको Google की Policy देखनी नहीं रहती. Wordpress मे आप कुछ भी Upload कर सकते हो और आपने जो Upload किया हैँ उसके जिम्मेदार भी आप ही रहते हो.


8) Security:- 

दोस्तों Blogger जो हैँ वो Google के द्वारा चलाया जाता हैँ तो इसमें बहुत ही ज्यादा Security होती हैँ. 

Wordpress मे Blogger जितनी Security नहीं मिलती. आपको अपनी Website को Secure बनाने के लिये अच्छी Web Hosting और Security Plugins का Use करना रहता हैँ.


9) Earning:-

दोस्तों Blogger और Wordpress दोनों मे आप अच्छी Earning कर सकते हैँ अगर आप अच्छा Content लिखते हैँ और अच्छे से SEO करते हैँ. 

Earning के लिये कोई भी Platform हो उससे फरक नहीं पड़ता. 

आप दोनों ही Platform पर Google Adsense या Affiliate Marketing से अच्छी Earning कर सकते हो.


# Conclusion 


दोस्तों अगर आप अपनी सोख के खातिर लिखना चाहते हैँ तो आप Blogger का Use कर सकते हैँ. 

दोस्तों अगर आप Blogging Start करना चाहते हो तो आप Blogger से Start करके उसको सिख के उसके बाद Wordpress मे जा सकते हो. 

दोस्तों अगर आप Professional Blogger बनना चाहते हो तो Wordpress आपके लिये Best Option हैँ. 


तो दोस्तों ये Blogger vs Wordpress के बारे मे दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो हमें Comments करके जरूरत बताइये. 

जय हिन्द जय भारत |