Google से Organic Traffic लाने की Best Trick | Google Questions Hub

Head add

Google से Organic Traffic लाने की Best Trick | Google Questions Hub

Google से Organic Traffic लाने की Best Trick


नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा करते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों जब आप Blogging Start करते हो तो आप पहले Pages बनाते हो. 

उसके बाद Settings करते हो और Sitemap Add करते हो और Theme Select करते हो. 

उसके बाद Layout को पूरा Design करते हो ताकी Viewers को आपकी Website Attractive लगे. 

उसके बाद आप अच्छा सा Content लिख के Post करते हो ताकी Users आपकी Post को पढ़े और Viewers बढ़े. 

लेकिन तब भी हमारी एक ख्वाहिश जल्दी पूरी नहीं होती जो हैँ Organic Traffic. 

अगर आप New Blogger हैँ तो Google आपकी Website पर जल्दी Organic Traffic नहीं भेजेगा. 

आपकी Website पे Starting मे Organic Traffic लाना बहुत मुश्किल होता हैँ. 

लेकिन अगर Organic Traffic आता हैँ तो आपकी Website के लिये भी अच्छा रहता हैँ. 

तो दोस्तों हम आपको बता देते हैँ की Starting मे Google मे से Organic Traffic लाने की Best Trick कोनसी हैँ. 

#Google से Organic Traffic कैसे लाते हैँ? 


Organic Traffic From Google
Organic Traffic From Google

दोस्तों जब आप कोई Article लिखते हो और Post करते हो तो उसके बाद आपको अपने Article की Link को Google Search Console मे Index करने के लिये Submit करना रहता हैँ और उसके बाद आपकी Website Search Result मे दिख जाती हैँ. 

लेकिन उसके बाद आपकी Website पे Visitors आएंगे या नहीं उसकी कोई Surety नहीं होती हैँ क्युंकि आपने जिस Topic पे Article लिखा हैँ उस Topic पे बहुत सारे लोग ने Articles लिखें हो सकते हैँ तो आपको अपने Article को Rank कराने के लिये SEO करना जरूरी रहता हैँ. 

लेकिन अगर आप SEO करते हो तो भी आपकी Website Rank होने मे Time लगता हैँ. 

Organic Traffic
Organic Traffic

तो अगर आपको आपके नये Article पे Google से Organic Traffic चाहिए तो आप ये Trick का Use कर सकते हैँ. 

दोस्तों जब आप Article लिखते हो और Submit करते हो तो वहा बहुत सारे लोग के Articles होते हैँ और वहा पर बहुत ही Competition होती हैँ. 

अगर आपके साथ कोई Competition ही ना हो तो आपका Article Rank कर ही सकता हैँ. 

तो आज हम आपको ऐसे ही एक Tool के बारे मे बताने वाले हैँ की जहा पर Google पे ऐसे Questions पूछे गये हैँ और उन लोगो का उसके Questions का Answer नहीं मिला. 

दोस्तों जो Questions के Answers उसको Perfectly नहीं मिल पाते तो वो Questions के Answers आप Article लिख के दे सकते हो. 

दोस्तों उस Tool का Name हैँ Google Question Hub. ये Tool Google द्वारा ही चलाया जाता हैँ और ये Free Tool हैँ.

# Google Question Hub:-


दोस्तों Google आपकी Website को खुद Promote करना चाहता हैँ लेकिन उसके लिये आपको Google Question Hub का सहारा लेना पड़ेगा. 

Google आपको Topic देता हैँ जो Topics के Answers नहीं मिल पाये हैँ आप उस Topic का Article बना के उसकी Link को Google Question Hub मे Submit करना रहता हैँ और वहा से Google आपकी Website मे Organic Traffic भेजता हैँ. 

तो दोस्तों Google Question Hub को कैसे Use करना हैँ वो हम को बता देते हैँ. 

# Steps


1) Search


Search On Google
Search On Google

दोस्तों सबसे पहले आपको Google पे Question Hub Search करना हैँ और उसके बाद आपको First Link पे Click करना हैँ.

2) Sign Up


Click On Sign Up
Click On Sign Up

दोस्तों उसके बाद आपको Google Question Hub मे Sign Up करना रहता हैँ लेकिन Sign Up करने वक़्त आपको ध्यान रखना हैँ की आपने आपकी Website मे जो Email Id से Login किया हैँ वही Email Id को यहाँ पर भी Use करना हैँ. 

आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा की जिस Website पे आप Article लिखना चाहते हो वो Website Google Search Console मे Add होनी चाहिए. 

Sign Up करने के बाद आपको Allow Button पे Click करना रहता हैँ. 

3) Select Websites 

Sign Up करने के बाद आपको आपकी सारी Websites Show करेंगे. 

आपने जिस Email Id से Sign Up किया हैँ उस Email Id से जितनी भी Websites बनायीं हुई हैँ वो सब यहाँ पर दिखेगी. 

तो उसके बाद आपको Select करना हैँ की आप कौन कौन सी Website से Article लिखना चाहते हो. 

अगर आपकी Website वहा पर Show नहीं करती तो आप niche Add Site के Option पे Click करके वहा पर अपनी Website का URL Add कर सकते हैँ.

Websites Select करने के बाद आपको Submit करना रहता हैँ.

4) Select Language


Select Language
Select Language

Websites Select करने के बाद आपको Language Select करना रहता हैँ. 

अगर आप English और Hindi दोनों Language मे Articles लिखना चाहते हो तो आप दोनों को Select कर सकते हो. 

अगर आप सिर्फ Hindi या सिर्फ English Language मे Article लिखना चाहते हो तो आप वो Select कर सकते हो. 

अगर आप कोई दूसरी language मे Article लिखना चाहते हो तो वो Language को आप Add करके Select कर सकते हो. 

उसके बाद आपको अपना Country Select करना रहता हैँ. 

अगर आप चाहते हो की Question Hub की Email Updates आपको मिलती रहे तो आप निचे दिए गये Box मे Click कर सकते हो. 

उसके बाद आपको submit मे Click करना रहेगा तो आपने जो Select किया वो सब Submit हो जायेगा.


5) Search Questions and Give Answers

दोस्तों ये सब Submit हो जाने के बाद आपको Dashboard पे Categories दिखेगी. 

अगर आपका Topic उस Categories के Related हैँ तो आप उसमे से कोई भी Category को Select कर सकते हो. 

Select Categories
Select Categories

अगर आपके Topic का Name उस Categories मे नहीं हैँ तो ऊपर Search के Option मे जाकर आप Search कर सकते हो. 

जैसे ही आप Categories Select करते हो तो उसके बाद सारे Sub-Topics दिखाए जाते हैँ. 

अगर आप Jobs & Education Select करते हो तो उसमे आपको Sub-Categories दी जाएगी जैसे की Mechanical Engineering Jobs, BPO Jobs और Interview Questions ऐसी बहुत सारी Sub-Categories आपको दिखाई जाएगी. 

उसके बाद आपको कोई एक Sub-Category को Select करना हैँ. 

Add Questions
Add Questions

उसके बाद आपको बहुत सारे Questions दिखेंगे. तो आप उसमे से जिस भी Question का Article लिखना चाहते हो उसको Add करना रहता हैँ. 

Add पे Click करने के बाद वो सारे Similar Questions आपकी Profile मे Add हो जायेंगे और उसके बाद आप जिस भी Question का Answer देना चाहते हो उसका Article बना के Post कर सकते हो. 

उसके बाद आपके Article के Link को Copy करके उस Question के Answer मे Submit करना रहता हैँ.

तो आप ऐसे बहुत सारे Questions Search करके उसका Article बनाके उसकी Link को यहां पर Submit कर सकते हैँ. 

तो जब भी कोई ये Question पूछता हैँ तो आपका Article Top Search मे रहता हैँ और आपको Google से Organic Traffic मिलता हैँ. 

अब बात करते हैँ Benefits की

# Benfits of Google Question Hub 


1) Unique Article

दोस्तों यहाँ पे आपको बिलकुल ही Unique Article लिखने का मौका मिलता हैँ जो Article किसी ने नहीं लिखा वो Topic पर भी आप यहाँ से Article लिख सकते हो. 


2) Improve Writing Skills

यहाँ पे Article लिख के आप अपनी Writing Skills अच्छी बना सकते हो क्युंकि यहाँ पर Different Different Type के Questions होते हैँ तो आपको Write करने मे थोड़ी दिक्कत आएगी लेकिन Future मे आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. 


3) Get Organic Traffic Without SEO

दोस्तों यहाँ पर अपना Answer Submit करने से आपकी Website पर Organic Traffic आता हैँ अगर आपने SEO किया हैँ या नहीं उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. 

लेकिन अगर आपको ज्यादा Organic Traffic चाहिए तो आपको SEO करना जरूरी रहता हैँ. 

4) Analysis

दोस्तों ये Tool Use करके आप Analysis कर सकते हैँ की लोग कैसे कैसे Questions Google पे Search करते हैँ और कैसे Questions का Answer उनको नहीं मिल पाता. 

इससे आपको आपकी Website मे Improvement लाने मे बहुत मदद मिलेगी. 

तो दोस्तों ऐसे Google आपकी Website पर Organic Traffic भेजता हैँ. 

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे Comments करके जरूर बताये. 

जय हिन्द जय भारत |