Backlinks कया हैँ? High Quality Backlinks कैसे बनाये?

Head add

Backlinks कया हैँ? High Quality Backlinks कैसे बनाये?

Backlinks कया हैँ? High Quality Backlinks कैसे बनाये?


नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों अगर आप Blogging मे अपना Career बनाना चाहते हो तो ये Article आपके लिये बहुत ही Important हैँ. 

दोस्तों जब आप Blogging Start करते हो तो Articles लिखते हो, उसको SEO Friendly बनाते हो, उसका On-Page SEO, Off Page SEO करते हो. 

दोस्तों जब आप ये सब करते हो फिर भी अच्छे से Traffic नहीं आ रहा तो आपकी Website का Off page SEO ठीक से नहीं हुआ हैँ. 

Off Page SEO मे सबसे ज्यादा Important Backlinks हैँ अगर आपने Backlinks सही से नहीं बनायीं तो आपकी Website पे अच्छा Traffic नहीं आ सकता. 


# Backlinks कया हैँ? 




What is Baclinks?
Backlinks

दोस्तों कोई एक Website की Link दूसरी Website पे Add की हुई हैँ और वहा से लोग पहली Website मे जा सकते हो तो उसको Backlink कहते हैँ. 

दोस्तों जब आप Backlink बनाते हो तो उससे Traffic आएगा या नहीं वो पता नहीं होता क्युंकि अगर आप Backlink बनाते हो तो High Quality Backlink बनाना जरुरी हैँ.

दोस्तों जब आप High Authority Backlink बनाते हो तो आपकी Website की Authority Increase होती हैँ और Google आपकी Website पे ज्यादा Traffic भेजता हैँ और जब ज्यादा Traffic आता हैँ तो लोग आपकी Website की URL को Share करते हैँ तो वहा से आपको फिर से Backlink मिलती हैँ और उससे ज्यादा Traffic आपकी Website पे आता हैँ और ये पूरा Cycle चालू रहता हैँ. 


Backlink Cycle
Backlink Cycle

लेकिन ये Cycle को चालू रखने के लिये आपको अच्छा Content लिखना जरूरी हैँ और आपकी Website पे On-Page SEO करना जरूरी रहता हैँ. 


# Types Of Backlinks






Types Of Backlinks
Types Of Backlinks


1) Nofollow Backlinks:-


दोस्तों जो Backlinks उसके Topic के Different Content वाली Website पर बनायीं जाती हैँ उसको Nofollow backlinks कहा जाता हैँ. 

दोस्तों जो Links Social Media Platforms पे Post की जाती हैँ और वहा से Traffic लाया जाता हैँ उसको Nofollow Backlinks कहते हैँ.


2) Dofollow Backlinks:-


दोस्तों जो Backlinks उसके Topic के Related Content वाली Website पर बनायीं जाती हैँ उसको Dofollow Backlink कहा जाता हैँ. 

कोई एक Website का Owner अगर आपकी Link को उसकी Website पर Post करता हैँ तो उसने आपको एक Backlink दिया ऐसा हम बोल सकते हैँ.


# Nofollow Backlinks कैसे बनाये? 


दोस्तों Nofollow Backlinks बनाने के लिये आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पडती क्युंकि वो आपको खुद ही करना रहता हैँ और Link ही Post करना रहता हैँ. 

दोस्तों आप किसी भी Website पे अगर Link Post करवाते हो तो वो Backlink बनती हैँ लेकिन जो Topic आपकी Website का हैँ उससे अलग Topic वाली Website पे आप Link Post करवाते हो तो उसको Nofollow Backlink कहा जाता हैँ. 

जो Links आप Social Media पे Post करते हो उसको भी Nofollow Backlink कहा जाता हैँ. 


Social Media Apps
Social Media

तो हम आपको बता देते हैँ की Social Media मे कैसे NoFollow Backlinks बनाते हैँ. 


1) Facebook:-


Facebook मे आप Simply अपने Links को Post कर सकते हो और Facebook Story मे Link Add करके वहा से Backlink बना सकते हो. 


2) Instagram:-


Instagram मे आप Link Post नहीं कर सकते लेकिन आप अपने Bio मे Link का Url Add कर सकते हो और अगर Instagram पे आपके 10k से ज्यादा Followers हैँ तो आप अपनी Website की Link को Story मे Add करके Swipe Up Feature का Use कर सकते हो.


3) Twitter:-


Twitter मे आप अपने Article के Related थोड़ा Content लिख के उसके बाद Link को Post कर सकते हो और ज्यादा Traffic के लिये आप Hashtag को Use कर सकते हो. 


4) Youtube:-


Youtube मे आप अपने Video k Description मे अपनी Website की Link को Post करके Backlink बना सकते हो. 


5) Linkedin:-


Linkedin पे आपको पहले Post मे Link Add करना का Option होता हैँ वहा पर Click करके आपकी Website का Link Add करना रहता हैँ. 


6) Pinterest:-


Pinterest मे आप अपनी Website की Link का Board बना के Post कर सकते हो और वहा से Backlink बना सकते हो. 


7) Tumblr:- 


Tumblr मे आपको Link के Option पे Click करके आपकी Website का Link Add करके Post करना रहता हैँ. 


8) Quora:-


Quora मे आप किसी भी एक Space को चुन के वहा पर अपनी Website की Link Post कर सकते हो. 

अगर किसी Person ने आपके Topic के Related कोई Question किया हैँ तो आप उसका Answer देकर उसमे आपकी Website का Link Post कर सकते हो.


# High Qualtiy Dofollow Backlinks कैसे बनाये? 



दोस्तों Dofollow Backlinks से आपके Website की Ranking High होने के Chances रहते हैँ तो अगर आप High Quality Dofollow Backlinks Create करते हैं तो आपको बहुत ही फायदा रहता हैँ. 

Dofollow Backlink बनानी आसान हैँ लेकिन High Quality Dofollow Backlink बनानी आसान नहीं हैँ. 

तो हम आपको Dofollow Backlink कैसे बनानी हैँ उसके बारे मे बता देते हैँ. 


1) Comment Backlink:-


दोस्तों आपके Topic के Related जो भी Websites होती हैँ उसके किसी भी Article मे जाकर उसके Comment Box मे अपने Backlink Post करने को Comment Backlink कहते हैँ. 

Comment Backlink बनाते वक़्त आपको ये खास ध्यान रखना हैँ की आपको Comment Box मे Direct Link नहीं Post करना हैँ. 

आपको HTML Code के द्वारा अपनी Backlink बनानी हैँ और उसके बाद Post करना रहता हैँ. 

तो वो Code कैसे बनाते हैँ उसके बारे मे भी हम आपको बता देते हैँ. 

हमने जो SEO का Article बनाया हैँ उसकी ही Backlink बनाकर आपको यहाँ पे दिखा देते हैँ. 

<a href="https://www.kimsardigiworld. com/2020/06/seo-full-form-seo-important-steps.html/" > SEO Basics in Hindi </a> 

तो यही Code आपको लिखना हैँ लेकिन हमारे Article का URL हैँ उसकी जगह पे आपको अपने Article का URL डालना रहता हैँ और जहा पे हमने SEO Basics In Hindi लिखा हैँ वहा पे आपको आपके Article का Title Add करना रहता हैँ. 

तो उसके बाद जो Backlink बनती हैँ उसका भी Example आप यहाँ पे देख सकते हैँ. 


Backlink:- SEO Basics in Hindi


दोस्तों आपको ये जानना जरूरी हैँ की Comment Backlink ज्यादा Effective नहीं हैँ.


2) Link Exchange:-


दोस्तों अगर आपकी पहचान मे या आपका कोई दोस्त हैँ जिसकी Website भी आपके Topic के Related ही हैँ तो आप उसके साथ Link Exchange कर सकते हैँ मतलब आपकी Website पे आप उसकी Link Post करोगे और वो अपनी Website पे आपकी Link Post करेगा. 


3) Guest Post:-


दोस्तों अगर आपको High Quality Backlink चाहिए तो Guest Post बहुत ही अच्छा Option हैँ. 

दोस्तों आपने देखा ही होगा की आपका जो Topic हैँ उसके Related बहुत अच्छी अच्छी Websites हैँ जिसकी Domain Authority और Page Authority High होती हैँ. 

अगर वो Guest Post Allow करते हैँ तो आप उसके लिये Guest Post लिख के वहा से High Quality Backlink ले सकते हो. 

अगर आप अपनी Website की Ranking बढ़ाना चाहते हो तो आप Guest Post लिख के कर सकते हो. 

तो दोस्तों ये Backlinks के बारे मे दी गई अगर आपको अच्छी लगी हो या फिर आपको कोई Doubts हो तो आप हमें Comments करके बता सकते हैँ.

जय हिन्द जय भारत |