वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi

Head add

वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi

वेब होस्टिंग क्या है  - What is Web Hosting in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम  KIMSARDIGIWORLD आपके लिए एक नया आर्टिकल लेकर आयें हें। उम्मीद हेआप सभी को पसंद आयेगा।

About Web Hosting

If you are thinking of creating a professional website on WordPress or Blogger, then it is very important to know about Domain Name and Web Hosting. Today in this post we are going to give you information about what web hosting is and this Let us know how many types are there - what is web hosting - what is web hosting in Hindi...

WEB HOSTING वेब होस्टिंग के बारेमें

अगर आप WordPress या Blogger पर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Domain Name और Web Hosting के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है आज इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि वेब होस्टिंग क्या होती है और यह कितने प्रकार की होती है तो आईये जानते हैं - वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi


Let's try to find out what web hosting is and how it is and what web hosting you should get for your blog or website.

आइए जानने की कोशिश करते हैं वेब होस्टिंग क्या है और यह कितने प्रकार की होती है और आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कौन सी वेब होस्टिंग लेनी चाहिए ।

What is web hosting - Web Hosting Kya Hai

Suppose you do a business and you need a shop or store to keep all the goods or merchandise of your business, similarly any material you keep on your website like Video, Photo or Text Article A storage is required to keep everyone on the Internet, now a computer is connected to the Internet and kept on 24 hours and all your content is stored on it is called Host Computer or Web Host and this The process is called Web Hosting. Now let us understand in some detail.

वेब होस्टिंग क्या है - Web Hosting Kya Hai

मान लीजिए आप कोई बिजनेस करते हैं और आपको अपना बिजनेस का जो भी सामान है या माल है उसे रखने के लिए एक दुकान या स्‍टोर की आवश्यकता होती है इसी प्रकार अपनी वेबसाइट पर आप जो भी मेटेरियल रखते हैं जैसे Video, Photo या Text Article उन सभी को Internet पर रखने के लिए एक स्टोरेज की आवश्यकता होती है, अब एक कंम्‍पयूटर को इंटरनेट से जोडा जाता है और 24 घंटे ऑन रखा जाता है और उस पर आपकी यह सभी सामग्री स्‍टोर रहती है उसे Host Computer या Web Host कहते हैं और इस प्रक्रिया को Web Hosting कहते हैं अब चलिये थोडा विस्‍तार से समझते हैं 

How web hosting works

Now we have understood what web hosting is, but if it is not understood how it works, then we also know that, first of all, understand where we get web hosting from।

कैसे काम करती है वेब होस्टिंग 

अब हमने Web Hosting होती क्‍या है यह तो समझ लिया लेकिन यह काम कैसे करती है यह नहीं समझा तो यह भी जान लेते हैं, सबसे पहले समझते हैं हमें Web Hosting मिलती कहां से है ।


Internet is the largest network in the world, through it millions of computers and mobile devices are connected to each other. You must have seen that when two computers are connected to each other in your home, then that too become a small internet. Goes but it is a private network, but when a computer is connected to the public network or not, any data that is contained in it can be used or accessed by the public, then it becomes a part of the Internet You can call it web server or web host.

इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है इसके माध्यम से लाखों-करोड़ों कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसेज एक दूसरे से जुड़े रहते हैं आपने देखा होगा आपके घर में भी जब दो कंप्यूटरों को एक दूसरे से कनेक्ट कर दिया जाता है तो वह भी एक छोटा सा इंटरनेट बन जाता है लेकिन यह प्राइवेट नेटवर्क होता है लेकिन जब किसी कंप्यूटर को पब्लिक नेटवर्क से जोड़ा जाता है या नहीं उसमें जो भी डाटा होता है उसे पब्लिक में कोई भी इस्तेमाल कर सकता है या एक्सेस कर सकता है तो वह Internet का एक हिस्सा बन जाता है इसे आप Web server या Web host कह सकते हैं.


Types of networks


What is network topology ?

These web servers are connected to the Internet 24 hours a day 365 days a year and this web server provides you with space on your computer for rent to protect the content of your website and to display that content online on your website.

Hosting service stores all the files of your website on a web server. This web server is a high level computer when someone enters the address URL of your website in their browser at home or from their mobile phone. The server sends a copy of your website's web page to its request so that your website opens on that computer.

  • नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi
  • नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है - What is Network Topology in Hindi
यह वेब सर्वर साल के 365 दिन 24 घंटे इंटरनेट से जुड़े रहते हैं और यही वेब सर्वर आपको किराए पर अपने  कंप्‍यूटर में स्पेस प्रदान करते हैं आपकी वेबसाइट के कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए और आपकी वेबसाइट पर उस कंटेंट को ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए 

होस्टिंग सर्विस आपकी वेबसाइट की सभी फाइल को एक वेब सर्वर पर स्‍टोर कर देती है यह वेब सर्वर एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर होता है जब कोई अपने घर पर या अपने मोबाइल फोन से आपकी वेबसाइट का एड्रेस URL को अपने ब्राउज़र में एंटर करता है तो यह वेब सर्वर उसकी रिक्वेस्ट पर आपकी वेबसाइट के वेबपेज की कॉपी उस तक पहुंचा देता है जिससे आपकी वेबसाइट उस कंप्यूटर पर ओपन हो जाती है.

Can you host your website in your computer

Yes, you can, of course, but if your computer is shut down at any time, then your website can also be shut down or if for some reason there is a problem in your computer, then all your data can be destroyed, due to this people can visit trusted web hosting companies. They post their website, the responsibility of uploading data on them is with those companies and these companies are responsible for keeping your website connected to the Internet 24 hours.

आप क्या आप अपने कंप्यूटर में अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं 

जी हां बिल्कुल कर सकते हैं लेकिन अगर कभी आपका कंप्यूटर बंद हुआ तो आपकी वेबसाइट भी बंद हो सकती है या किसी कारण से अगर आपके कंप्यूटर में कोई खराबी आती है तो आपका सारा डाटा नष्ट हो सकता है इस वजह से लोग विश्वसनीय वेब होस्टिंग कंपनियों पर ही अपनी वेबसाइट को पोस्ट करते हैं उन पर अपलोड डाटा की जिम्मेदारी उन कंपनियों की होती है और आपकी वेबसाइट को 24 घंटे इंटरनेट से कनेक्ट रखने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की होती है.

What is the type of web hosting?

1. There are two types of web hosting depending on the operating system
2 .Linux web hosting
3. Windows web hosting

1  What is Linux hosting

When you get web hosting on the computer of a web server that has the Linux operating system installed, it is called such Linux web hosting because the Linux operating system is an open source software i.e. it is available for free to everyone, then this hosting service It costs companies less to deliver and is cheaper for you too.

 Operating ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर वेब होस्टिंग दो प्रकार की होती है 
  1. लाइनेक्स वेब होस्टिंग ( Linux web hosting )
  2. विंडोज वेब होस्टिंग ( Windows web hosting )

लाइनेक्स होस्टिंग ( Linux hosting ) क्‍या होती है 

जब आपको वेब होस्टिंग किसी ऐसे वेब सर्वर के कंप्यूटर पर मिलती है जिसमें लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल होता है तो ऐसी लाइनेक्स वेब होस्टिंग कहलाती है क्योंकि लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है यानी यह सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है तो इस होस्टिंग सर्विस को देने में कंपनियों को कम लागत आती है और यह आपके लिए भी सस्ती होती है.

What is Windows hosting?

Similarly, web hosting computers that have Windows operating system are called Windows hosting. Now because Windows is not free hosting company has to buy license for Windows, so it is more expensive than Linux web hosting that day and that is why most Blogs and websites are hosted on Linux web hosting.

1  There are three types of web hosting based on website support. 
2  Shared Web Hosting.
3  Virtual Private Server.
4  Dedicated Web Hosting.

विंडोज होस्टिंग ( Windows hosting ) क्‍या होती है

इसी प्रकार जिन वेब होस्टिंग कंप्यूटर्स में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होता है Windows hosting कहते हैं अब क्योंकि Windows फ्री नहीं है hosting कंपनी को Windows के लिए लाइसेंस खरीदना पड़ता है इसलिए यह उस दिन लाइनेक्स वेब होस्टिंग के मुकाबले महंगी होती है और यही वजह है कि ज्यादातर ब्लॉग और वेबसाइट लाइनेक्स वेब होस्टिंग पर ही होस्‍ट किए जाते हैं

वेबसाइट सपोर्ट के आधार पर वेब होस्टिंग तीन प्रकार की होती है - 
  1. शेयर्ड वेबहोस्टिंग ( Shared Web Hosting )
  2. वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( Virtual Private Server )
  3. डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting )

Shared web hosting stores many website files simultaneously on one server, so this hosting is called shared web hosting. All the resources of the computer like processor, RAM and hard disk are used together by all the websites but it is the same Due to this hosting is cheaper than all hosting but it has some disadvantages. It is fine as long as your website is new and the number of visitors to it is also less.If for some reason the number of visitors of a website increases, then it affects all the websites hosted on that hosting, ie if one website is slow or down, then all the websites will be down. It will take a long time to open all those website pages, but it is very less like renting the same room by many people.

शेयर्ड वेब होस्टिंग ( Shared Web Hosting )

शेयर्ड वेब होस्टिंग में एक सर्वर पर एक साथ कई सारी वेबसाइट की फाइल को स्टोर करके रखा जाता है इसलिए ऐसे यह होस्टिंग शेयर्ड वेब होस्टिंग कहलाती है उस कंप्यूटर के सभी रिसोर्सेज जैसे प्रोसेसर, रैम और हार्ड डिस्क सभी वेबसाइट मिलकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह इसी वजह से यह होस्टिंग सभी होस्टिंग के मुकाबले सस्‍ती होती है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है यह तब तक ठीक है जब तक आपकी वेबसाइट नई है और उस पर आने वाले विजिटर्स की संख्या भी कम है अगर किसी वजह से किसी वेबसाइट के विजिटर की संख्या बढ़ती है तो उसका असर और उस होस्टिंग पर होस्‍ट की गई सभी वेबसाइट पर पड़ता है यानी अगर कोई एक वेबसाइट धीमी होती है या डाउन होती है तो सभी वेबसाइट डाउन होते जाएंगे डाउन होने का मतलब है उन सभी वेबसाइट के पेजों को खोलने में काफी समय लगेगा, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है यह एक ही कमरे को कई सारे लोगों द्वारा किराये पर लेने जैसा है.

Virtual Private Server (VPS)

If seen, a virtual private server is similar to a share web hosting, but here a server is divided into a number of virtual servers as you partition your hard disk in exactly the same way even after partitioning. The hard disk remains the same, the same way the virtual private server is stored on the same server. It is like different rooms in the same house. These web servers are more secure than shared web hosting and can handle more traffic.

अगर देखा जाए तो वर्चुअल प्राइवेट सर्वर शेयर वेब होस्टिंग के जैसा ही होता है लेकिन यहां पर एक server को बहुत सारे virtual servers में बांट दिया जाता है जैसे आप अपनी हार्ड डिस्क के पार्टीशन करते हैं बिल्कुल उसी तरह जिस प्रकार से पार्टीशन करने के बाद भी हार्ड डिस्क एक ही रहती है उसी प्रकार वर्चुअल प्राइवेट सर्वर एक ही सर्वर पर स्‍टोर रहता है यह एक ही घर में अलग-अलग कमरों के जैसा होता है यह वेब सर्वर शेयर्ड वेब होस्टिंग से ज्यादा सिक्योर होते हैं और ज्यादा ट्रैफिक को हैंडल कर सकते हैं.

Dedicated Web Hosting

Here a server is set up separately for a website and all its resources use only one website. This web hosting is good for a website with a lot of traffic like if you have any commercial website that has a lot of If more traffic comes, then you can take dedicated web hosting, because if a server is set aside for you, then it costs a lot.

डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting )

यहां पर एक वेबसाइट के लिए एक सर्वर अलग से निर्धारित किया जाता है और उसके सारे रिसोर्सेज केवल एक ही वेबसाइट इस्तेमाल करती है यह वेब होस्टिंग बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट के लिए अच्छी होती है जैसे अगर आपकी कोई भी कमर्शियल वेबसाइट है जिस पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप डेडीकेटेड वेब होस्टिंग को ले सकते हैं क्योंकि आपके लिए एक सर्वर अलग से निर्धारित होता है तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है.

Reseller web hosting

If you do not make a website for yourself, then you can make a website for others, then you can buy reseller web hosting. All the website has to be handled from the control panel but each website has different control panel in reseller hosting. It is very beneficial for those who want to do business of web hosting.With Reseller web hosting, you can make your own hosting business and make hosting cells on your web server by creating separate spaces.

अगर आप खुद लिए वेबसाइट ना बनाकर दूसरों के लिए वेबसाइट बनाने का काम करते हैं तो आप रिसेलर वेब होस्टिंग को खरीद सकते हैं यह शेयर्ड वेबहोस्टिंग से थोड़ी सी अलग होती है जहां पर शेयर्ड वेबहोस्टिंग में अगर आप चार वेबसाइट चला रहे हैं तो आपको एक ही कंट्रोल पैनल से सभी वेबसाइट को हैंडल करना होगा लेकिन रिसेलर होस्टिंग में हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग कंट्रोल पैनल होता है यह उन व्यवसाइयों के लिए बहुत फायदेमंद है जो वेब होस्टिंग का व्‍यवसाय करना चाहते हैं रिसेलर वेब होस्टिंग के द्वारा आप अपना खुद का होस्टिंग व्यवसाय कर सकते हैं और अपने वेब सर्वर पर अलग-अलग स्पेस बनाकर लोगों को होस्टिंग सेल कर सकते हैं.

Cloud Web Hosting

Cloud hosting is a group of many web servers that are set up in different countries. All these hosting are connected to the internet and here at your request a virtual server is created which is called a cloud server. Data uploads to the internet And all the servers remain in sync too. Suppose if your website is in India and someone opens it in the US then it is accessed by the nearest server through cloud web hosting, which greatly increases the speed of the website, plus Cloud hosting also handles more web traffic.

क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)

क्लाउड होस्टिंग कई सारे वेब सर्वर का एक ग्रुप होता है जो अलग-अलग देशों में स्थापित होता है इन सभी होस्टिंग को इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है और यहां पर आपके अनुरोध पर एक वर्चुअल सर्वर क्रिएट किया जाता है जिसे क्लाउड सर्वर कहते हैं आपका सारा डाटा इंटरनेट अपलोड रहता है और सभी सर्वर सिंक भी रहता है मान लीजिए आपकी वेबसाइट अगर भारत में है और अमेरिका में कोई उसे ओपन करता है तो क्लाउड वेब होस्टिंग के द्वारा उसके सबसे नजदीकी सर्वर द्वारा उस तक पहुंचाई जाती है जिससे वेबसाइट की गति बहुत बढ जाती है, साथ ही क्लाउड होस्टिंग अधिक वेब ट्रेफिक को भी हैंडल कर लेता है