Domain कया हैँ? Domain कैसे Select करे?

Head add

Domain कया हैँ? Domain कैसे Select करे?

Domain कया हैँ? Domain कैसे Select करे?


WHAT IS DOMAIN?
Image By:- Pixabay

नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों हमने आपको Previous Article मे Domain के बारे मे और Niche के बारे मे समझाया था. 

तो दोस्तों आपको Domain Select करने के लिये कुछ बाते ध्यान रखनी जरूरी रहती हैँ वो आज हम आपको बता रहे हैँ. 

दोस्तों Blogging मे Career बनाना एक बहुत अच्छा Option हैँ क्युंकि आप यहाँ पे कम Investment मे आपका Knowledge Share करके पैसे कमा सकते हो. 

तो Blogging के लिये पहले Niche Select करना जरुरी रहता हैँ और उसके बाद Domain Name Select करना. 


# What is Domain? 


दोस्तों Domain आपके Blog Address का Name हैँ जिससे लोग आपके Blog को Search कर सके. 

आपके Blog Address के द्वारा ही आपकी Website पहचानी जा सकती हैँ. 

आप लोगो ने बहुत Website search भी की होंगी और Visit भी की होंगी तो आपने जो Keyword Search किया होता हैँ और उसके बाद Results मे जो URL आते हैँ वो Domain Name होते हैँ.

Examples:-

- www.blogger.com
- www.youtube.com
- www.kimsardigiworld.com
- www.jobsforrindia.blogspot.com

तो दोस्तों इसमें जो भी आपको दिख रहा हैँ वो Domain Name हैँ.

Read This Article:- Basics Of Blogging For Beginners


# Domain Structure


जिन जिन चीज़ो से Domain को बनाया जाता हैँ उसको Domain Structure कहा जाता हैँ. तो हम आपको Domain के Structure के बारे मे बता देते हैँ.


How to Make Domain Structure?
How to Make Domain Structure?


1) http:// or https://:-


http:// और https:// ये Protocols हैँ. 

Http का मतलब होता हैँ Hypertext Transfer Protocol और Https का मतलब होता हैँ Hypertext Transfer Protocol with Secure Socket Layer Protocol. 

अगर आप http Protocol Select करते हैँ तो आपकी Website Secure नहीं रहती तो https Protocol Select करना अच्छा रहेगा क्युंकि https मे SSL Certificate Include होता हैँ जिससे आपकी Website Secure रहती हैँ.


2) Subdomain:-


दोस्तों आपने जब भी कोई Website Open की होंगी तो आपने पहले www तो देखा ही होगा तो उसको Subdomain कहा जाता हैँ और वो सभी Website मे Same ही रहता हैँ.


3) Domain Name:-


जब आप Blogging के लिये Niche Find कर लेते हो उसके बाद आपको Domain Name Select करना रहता हैँ जो आप अपने Niche के Related भी रख सकते हो या फिर अपने Name का भी रख सकते हो. 


4) Top Level Domain:-


दोस्तों आपने सभी Website मे Domain Name के पीछे Top Level Domain देखा ही होगा. 

(.com), (.in), (.org), (.info) ये सब Subdomain हैँ और आपके Domain मे ये लगाना भी जरूरी हैँ.

दोस्तों अब हम आपको बता देते हैँ की Structure के हिसाब से Domain कैसे Select करते हैँ. 


# Steps of Selecting Domain


1) Protocol:-


दोस्तों आपको Http या Https मे से कोई एक को Select करना रहता हैँ. 

लेकिन https Select करने आपके लिये फायदेकारक रहेगा क्युंकि उससे आपकी Website Secure रहेगी. 


2) Subdomain:-


दोस्तों सब Domain को Select करने की जरूरत नहीं हैँ क्योंकि www सभी Website के लिये Same ही रहता हैँ और Automatic ही Select हो जाता हैँ. 


3) Domain Name:-


दोस्तों लोगो को सबसे ज्यादा Confusion इसी मे होती हैँ की Domain Name कैसे Select करे तो चलिए हम आपको Guide कर देते हैँ की आपको Domain Name कैसे Select करना हैँ. 

दोस्तों जब आप Domain Name रखना चाहते हो तभी आपके पास 2 Options Available होते हैँ. 

I) Personal Domain Name:-

दोस्तों अगर आप अपने आप को कोई Brand बनाना चाहते हो या आप खुद को Famous करना चाहते हो तो आप Personal Domain Name Select कर सकते हो. 

इससे आप Internet पे खुद की एक पहचान बना सकते हो. इससे लोग आपको Industry मे जानने लगेंगे. 

लेकिन अगर आप Personal Domain Name रखते हो तो आप उस Domain को बेच नहीं पाओगे क्युंकि कोई दूसरा Person आपके नाम की Website नहीं लेगा. 

II) Professional Domain Name:-

अगर आप कोई भी Specific Niche पे काम करना चाहते हैँ और Professional Domain Name Choose करना चाहते हैँ तो आपके Topic के Related जो भी Domain Name Available होता हैँ उसको आप Select कर सकते हो. 

Professional Domain Name select करने से आप Future मे is नाम की Company भी खोल सकते हो. 

लोग Personal और Professional दोनों का Mixed Domain Name भी रखते हैँ जैसे की खुद के नाम के साथ Profession का नाम रखते हैँ. 

तो आप अपनी जरूरियात के मुताबिक अपना Domain Name Select कर सकते हो.


4) Top Level Domains:-

Top Level Domains
Image By:- Pixabay

दोस्तों आपको Domain Name के बाद Top Level Domain Select करना बहुत जरूरी हैँ. 

Top Level को Select करने के लिये जो Options मिलते हैँ उसके बारे मे हम आपको जानकारी दे देते हैँ. 

I) Country Code:-

दोस्तों अगर आप अपनी Website को कोई भी Country के सिमित रखना चाहते हैँ तो आप इसमें से कोई एक Select कर सकते हैँ. 

- (.in) ये India Country के लिये Use किया जाता हैँ. 

- (.uk) ये United Kingdom के लिये Use किया जाता हैँ. 

- (.my) ये Malasiya के लिये Use किया जाता हैँ. 

- (.us) ये USA के लिये Use किया जाता हैँ. 

II) Generic Top Level Domains:-

दोस्तों ये Domains आप अपनी जरूरियात के मुताबिक Select कर सकते हो. 

- (.com) ये Domain अगर आप अपनी Website को पूरी दुनिया के सिमित रखना चाहते हो तो Use कर सकते हो. 

- (.net) ये Domain अगर आपकी कोई Networking Company हैँ तो उसकी Website के लिये आप Use कर सकते हैँ. 

- (.org) ये Domain अगर आपकी कोई Organization हैँ या NGO हैँ तो आप ये Domain को Select कर सकते हैँ. 

- (.biz) ये Domain आप अपने Business की Website बनाने के लिये Select कर सकते हैँ. 

- (.info) ये Domain आप अपनी Information and Technology की Company की Website के लिये Select कर सकते हो. 

तो दोस्तों इसमें से आप अपनी जरूरियात के मुताबिक Top Level Domain Select कर सकते हैँ लेकिन अगर आप (.Com) Domain Select करते हैँ तो आपके लिये Best रहेगा. 

दोस्तों हम आपको जानकारी दे देते हैँ की Domain Flipping कया होता हैँ? 
दोस्तों लोग पहले Domain Purchase करते हैँ और उसके बाद उस website को अच्छी बनाकर उस Domain को बेच देते हैँ और उससे भी पैसा कमाते हैँ. 

तो दोस्तों ये पूरी जानकारी थी Domain Select करने के बारे मे अगर आप को हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें Comments करके बता सकते हैँ. 

जय हिन्द जय भारत |