Guest Post कया हैँ? Guest Post कैसे करें?

Head add

Guest Post कया हैँ? Guest Post कैसे करें?

Guest Post कया हैँ? Guest Post कैसे करें?


Guest Post For SEO
Guest Post

नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते है की आपको पसंद आये. 

दोस्तों आपने Blogging Start किया और आप beginner हो तो आपके लिये बहुत ही Important Article हैँ. 

दोस्तों जब आप अपनी Website मे Content लिखते हो और Post करते हो तो उसमे SEO करना जरूरी रहता हैँ. 

SEO मे Onpage SEO और Offpage SEO करना रहता हैँ. 

Onpage SEO तो आप अपने आप से कर सकते हो लेकिन Offpage SEO मे आपको Backlinks बनाना रहता हैँ. 

दोस्तों Backlinks बनाना आपको Easy लगता होगा लेकिन Backlinks बनाना थोड़ा मुश्किल काम हैँ. 

Increase Domain Authority And Website Traffic
Increase Domain Authority And Website Traffic

Backlinks आपकी Website की Domain Authority और Page Authority बढ़ाता हैँ. 

लेकिन आपने जो Backlinks बनायीं हैँ वो High Quality Backlinks हों चाहिए तो ही आपकी Domain Authority और Page Authority Increase होती हैँ. 

जब आपकी Domain Authority Increase होती हैँ तो आपकी Search Ranking मे भी फर्क पड़ता हैँ और आपकी Website की Ranking High हो जाती हैँ. 

लेकिन ज्यादातर लोगो Backlinks Exchange करते हैँ तो उससे ज्यादा फायदा नहीं होता. 

इसीलिए हमारे पास Backlinks बनाने के लिये Guest Post का Option रहता हैँ. 


# Guest Post कया हैँ?


What Is Guest Post?
What Is Guest Post?

दोस्तों किसी और की Website के लिये Article लिखने की Process को Guest Post कहते हैँ. 

हम किसी दूसरे Person की Website के लिये Guest Post लिखते है तो Accept करता हैँ और Publish करता हैँ इसी को हम Guest Posting कहते हैँ. 

# Motive of Guest Post


दोस्तों लोगो Guest Post क्यों लिखते हैँ इसके 2 Motive होते हैँ तो हम आपको दोनों के बारे मे जानकारी दे देते हैँ. 


1) Earn Money


दोस्तों कोई भी Person होता हैँ तो वो बिना पैसो के काम नहीं करता ऐसे ही लोगो पैसे कमाने के लिये Guest Post भी लिखते हैँ. 

किसी भी Website के लिये Content लिखने पर बहुत अच्छा पैसा मिल सकता हैँ लेकिन उस Website की Terms को Fullfill करना रहता हैँ. 

2) Backlink


दोस्तों काफी लोगो Backlink लेने के लिये Guest Post लिखते हैँ क्योंकि Backlink से खुद की Website की Authority High होने के Chances रहते हैँ और अच्छा Traffic भी मिलता हैँ. 

किसी भी Website पे आप Guest Post लिख सकते हैँ अगर वो Guest Post Accept करते हैँ तो और आपको Guest Post के लिये Terms हैँ उसको भी Fullfill करनी रहती हैँ.

# Guest Post लिखने के लिये Important Things 


दोस्तों काफी लोगो ऐसे ही कोई Website पर जाकर Guest Post लिख देते हैँ और चाहते हैँ की वहा से Backlink मिल जाये लेकिन ऐसा नहीं करना होता. 

दोस्तों सबसे पहले आपको ये जरूरी Steps Follow करने होते हैँ. 


1) Find Website For Guest Post


दोस्तों बहुत सारे लोगो किसी भी Website पर Guest Post Submit कर देते हैँ और वो Accept नहीं होती. 

तो आपको पहले ऐसी अच्छी Websites ढूंढनी हैँ जिसकी Domain Authority और Domain Rating High हो. 

ऐसी Websites ढूंढने के लिये आपको Google पे Search करना रहता हैँ. 

*Site= Your Niche "Write For Us"

Search Websites For Guest Posts
Search Websites For Guest Posts

ये Search करने के बाद आपके पास बहुत सारी Websites की List मिलेगी जो आपके Niche के Related हैँ और जिसकी Domain Authority and Domain Rating high होंगी. 

लेकिन आपको ये ध्यान रखना रहता हैँ की आपके Niche से Related ही आपको Guest Post लिखना हैँ और आपके Niche के Related Websites पे ही आपको Backlinks लेना हैँ.

दोस्तों आपको किसी भी Website पर Guest Post Send नहीं करना हैँ आपको अच्छे से Research करना हैँ जो Website पर आप Guest Post कर रहे हो उसकी Domain Authority, Page Authority और Domain Rating Check करनी रहती हैँ अगर वो आप की Website के Domain Authority से ज्यादा हैँ तो ही Guest Post करे. 

दोस्तों आपको उस Website का Spam Score भी Check करना रहता हैँ अगर उस Website का Spam Score ज्यादा हैँ तो वो आपकी Website की Ranking Low कर सकते हैँ तो आपको ऐसी Website पे Guest Post नहीं लिखना हैँ जिसका Spam Score ज्यादा होता हैँ. 

2) Write Quality Content


Write Quality Content
Write Quality Content

दोस्तों जब आपको Guest Post के लिये Websites मिल जाते हैँ तो उसके बाद आपको Post लिखना रहता हैँ. 

लेकिन Post लिखने से पहले आपको उसकी Terms and Conditions पढ़नी रहती हैँ जिसमे उसकी Requirements भी लिखी होती हैँ. 

उसमे सारी Conditions लिखी होती जैसे की वो कौन कौन से Topic Accept करते हैँ, कितने Words का Article Accept करते हैँ, कितने % Unique Content होना चाहिए ये सब Conditions पढ़ने के बाद ही आपको Post लिखनी रहती हैँ. 

Post लिखते Time आपको ध्यान रखना हैँ की उसकी सारी Requirements Fullfill हो और आप जो Content लिख रहे हैँ वो Unique हो. 

आप किसी भी Website से Copy Paste नहीं कर सकते और किसी दूसरी Website पर Post किया गया Content Post नहीं कर सकते. 

आप जो Post लिखते हो वो SEO Friendly होनी चहिये मतलब Step By Step लिखा होना चाहिए और Headings का Use किया होना चाहिए. 

Post मे आपको Images भी Add करनी रहती हैँ और उसके साथ Alt Text भी Add करना रहता हैँ और आपको ये ध्यान रखना हैँ की आपको Images भी Copyright Free ही Use करने रहते हैँ.


3) Send Guest Post


दोस्तों जब आप Post लिख देते हैँ तो उसके बाद आपको उसकी Document File बनाकर उस Website के Email Id पर Send करना रहता हैँ. 

वो लोगो आपकी Guest Post को Review करते हैँ. Terms मे ये लिखा ही होता हैँ की आपको इतने दिन मे हमारी तरफ से Email आ जायेगा तो आपको उतने दिन वेट करना रहता हैँ. 

अगर आपकी Post उन लोगो को पसंद आती हैँ तो वो लोगो आपको Email करते हैँ और आपकी Guest Post को Accept करते  हैँ. 

अगर आपकी Guest Post Accept नहीं होती तो आपको दूसरी जगह पे Try करना रहता हैँ. 

अगर आपकी Guest Post Accept होती हैँ तो आपको एक Dofollow Backlink मिलता हैँ जो आपकी Website पे Traffic लाने मे बहुत काम आता हैँ. 

अगर आप पैसो के लिये Guest Post लिखते हो तो Commitment के हिसाब से आपको Amount मिलता हैँ.

# Benefits of Guest Post


1) दोस्तों जब आप पैसो के लिये Guest Post लिखते हो तो आपको अच्छा खासा पैसा Guest Post से मिल सकता हैँ. 

2) दोस्तों आपको Guest Post से High Quality Dofollow Backlink मिल सकता हैँ. 

3) आपकी Website पर Organic Traffic आता हैँ और इससे आप Adsense से भी पैसे कमा सकते हो. 

4) किसी दूसरी Website पे से अगर कोई आपकी Website Visit करता हैँ और आपकी Posts उनको अच्छी लगती हैँ तो आपकी Value Increase होती हैँ. 

आपकी Brand का Name अच्छा बनने लगता हैँ. 

तो दोस्तों ये Guest Post के बारे मे माहिती दी गई हैँ आशा करता हु की आपको आपकी Website की अच्छी Ranking बनाने मे मदद मिले. 

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें Comments करके जरूर बताये और अगर आप हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हो तो हमारे Blog को Follow जरूर करे. 

जय हिन्द जय भारत |