Google Adsense कया हैँ? Google Adsense पे Approval लाने की Techniques.

Head add

Google Adsense कया हैँ? Google Adsense पे Approval लाने की Techniques.

Google Adsense कया हैँ? Google Adsense पे Approval लाने की Techniques.


नमस्कार दोस्तों, हम Kimsar Digiworld आपके लिये एक नया Article लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये. 

दोस्तों जब आप Blogging Start करते हो तो उसके लिये भी Reasons होते हैँ कोई अपना Knowledge Share करने के लिये बनाता हैँ तो कोई पैसे कमाने के लिये बनाता हैँ. 

अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते हैँ तो आपके लिये ये Article बहुत ही Helpful रहेगा. 

दोस्तों अगर आपको Blogging से पैसे कमाने हैँ तो आपकी Website पे Ads लगाना जरूरी होता हैँ. 

Ads लगाने के लिये बहुत सारे Options Available रहते हैँ लेकिन सबसे ज्यादा लोग Google Adsense को Prefer करते हैँ. 


# Google Adsense क्यों Best हैँ? 



दोस्तों Google Adsense जो हैँ Google का ही एक Tool हैँ जहाँ से आपकी Website पे Ads लगायी जाती हैँ. 

अगर आप Google Adsense के किसी भी Alternative का Use करते हैँ तो आप Google Adsense से आधी कमाई ही कर पाओगे क्योंकि Google Adsense आपको ज्यादा पैसे देता हैँ. 


# Google Adsense कया हैँ? 




What is Google Adsense?
What is Google Adsense?

दोस्तों Google Adsense एक Tool हैँ जो आपकी Website पर Ads Set करता हैँ. 

Google Adsense जो हैँ वो Google का ही एक Tool हैँ तो आपके लिये वो Best रहेगा. 

लेकिन आपकी Website पर Ads चलाने के लिये आपको Google Adsense से Approval लेना पड़ता हैँ. 

दोस्तों Approval लेना तो Easy हैँ लेकिन Starting मे लोगो को बहुत दिक्कत आती हैँ. 

तो हम आपको बता देते हैँ की Adsense मे Approval लेने की Techniques कौनसी हैँ.


# Techniques For Adsense Approval



Techniques For Adsense Approval
Techniques For Adsense Approval


1) Top Level Domain


दोस्तों अगर Top Level Domain Use नहीं करते तो आपको Adsense Approval Chances बहुत ही कम रहते हैँ. 

तो इसीलिए आपको Top Level Domain Use करना जरुरी रहता हैँ. 

जैसे की (.com), (.in), (.org), (.biz), (.net), (.info). 

दोस्तों आप (blogspot.com) Domain पे भी Adsense Approval ले सकते हैँ लेकिन इसमें ज्यादा Time लगता हैँ तो अच्छा रहेगा की आप Top Level Domain ही Select करे. 


2) Blog Setup


दोस्तों आपको Google Adsense के Approval के लिये Blog Setup करना बहुत जरुरी हैँ. 

दोस्तों उसके लिये आप Blogger और Wordpress दोनों मे से किसी एक का Use कर सकते हो. 

दोस्तों Blogger मे आप Ads के लिये एक ही Account बना सकते हो लेकिन Wordpress मे आप एक से ज्यादा Ad Accounts बना सकते हो. 


3) SSL Certificate


दोस्तों अगर आप अपनी Website पे Ads लगाना चाहते हो तो आपकी Website Secure होना जरुरी हैँ. 

जब आपकी Website मे SSL Certificate आ जाता हैँ तो आपकी Website Secure हो जाती हैँ. 

अगर आपको Check करना हैँ की आपकी Site Secure हैँ या नहीं तो आप अपनी Website के URL मे देख सकते हैँ. अगर Http होगा तो आपकी Website Secure नहीं हैँ और अगर Https होगा तो आपकी Website Secure हैँ.

अगर आप Blogger Use करते हो तो आपको SSL Certificate Free मे मिल जाता हैँ और अगर आप Wordpress Use करते हो तो आपको SSL Certificate Purchase करना रहता हैँ. 


4) Article


दोस्तों अगर आपको Google Adsense से Approval चाहिए तो Articles लिखना बहुत ज्यादा जरुरी हैँ. 

- दोस्तों Google Adsense Approval के लिये कम से कम 20 Articles लिखना जरूरी रहता हैँ. 

- Google Adsense Approval के लिये आपके सभी Articles का Content 500 Words से ज्यादा होना चाहिये और अगर 1000 Words से ज्यादा लिखते हो तो आपके लिये अच्छा रहेगा. 

- अगर आप Google Adsense मे Approval लेना चाहते हैँ तो Unique Content लिखना रहेगा. किसी और का Copy किया हुआ Content Google Reject करता हैँ और आपको किसी दूसरी भाषा का Article कोई दूसरी भाषा मे Translate करके भी नहीं बनाना हैँ क्योंकि उसमे भी Google Approval नहीं देता हैँ.


5) Pages


दोस्तों Google Adsense Approval के लिये Pages बनाना बहुत जरुरी हैँ. अगर आप ये Pages नहीं बनाते तो आपको Approval मिलने मे बहुत दिक्कत होती हैँ. 

दोस्तों Approval के लिये 5 Pages बनाना जरूरी रहता हैँ. 

- About Us
इसमें आपको आपकी Website के बारे मे जानकारी देनी रहती हैँ. 

- Contact Us
इसमें आपको आपकी Contact Details Add करनी रहती हैँ. 

- Privacy Policy 
ये Page को आप कोई भी Tool मे Generate कर सकते हो जो Tools Google मे Available रहते हैं. 

- Disclaimer
ये Page को भी आप कोई भी Tool जो Google मे Availble रहता हैँ उससे Generate कर सकते हो. 

- Terms and Conditions
ये Page मे आपको Terms and Conditions लिखनी रहती हैँ. अगर आप इस Page को Generate करना चाहो तो Google पे Search करके किसी भी Tool मे बना सकते हो.


6) Google Search Console


दोस्तों अगर आप जल्दी से जल्दी Google Adsense का Approval लेना चाहते हो तो ये आपके लिये बहुत ही Important Step हैँ. 

दोस्तों आपको आपकी Website को Google मे Index करना जरुरी रहता हैँ. उसके लिये आपको Google Seach Console मे जाना रहेगा. 


URL Inspection
URL Inspection

उसके बाद वहा पे "URL Inspection" लिखा होगा वहा पे आपको आपकी Website का URL Submit करना रहेगा. 

उसके बाद आप जब भी कोई New Article लिखते हो तो आपको उसका URL Submit करना रहेगा और उसके बाद Manually Index करना रहेगा. 

अगर आप Manually Index नहीं करते हो तो आपको Google Adsense का Approval मिलने मे दिक्कत आ सकती हैँ. 

अगर यहाँ पे दि गई Techniques आप Use करते हो तो आपको Google Adsense का Approval अच्छे से और जल्दी से मिल सकता हैँ. 

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप इस Topic मे कोई Query हैँ तो आप मुझे Comments करके बता सकते हैँ. 

जय भारत जय हिन्द |